डीएसईयू और जेएलएल इंडिया ने किया समझौता, शुरू हुआ फैसिलिटीज मैनेजमेंट का पाठ्यक्रम

DSEU launches course in Facilities and Hygiene Management
डीएसईयू और जेएलएल इंडिया ने किया समझौता, शुरू हुआ फैसिलिटीज मैनेजमेंट का पाठ्यक्रम
ज्ञापन पर हस्ताक्षर डीएसईयू और जेएलएल इंडिया ने किया समझौता, शुरू हुआ फैसिलिटीज मैनेजमेंट का पाठ्यक्रम

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रिन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) और जेएलएल इंडिया ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत बी.बी.ए. फैसिलिटीज और हाइजीन मैनेजमेंट के लिए पाठ्यक्रम शुरु किया जाएगा। दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रिन्योरशिप यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो. नेहारिका वोहरा ने साझेदारी की घोषणा करते हुए आज कहा,‘‘हमें फैसिलिटीज मैनेजमेंट के विश्व लीडर जे.एल.एल. के साथ साझेदारी करने पर अत्यंत खुशी है। डिग्री पूरी होने पर जे.एल.एल. सभी छात्रों को नौकरी देने पर भी विचार कर रहा है। हम पाठ्यक्रम डिजाइन में जे.एल.एल. द्वारा दिए गए सहयोग और छात्रों को पढ़ाने में उनके कुछ वरिष्ठ लीडर्स को शामिल करने के वादे की सराहना करते हैं। यह एक ऐसी भागीदारी है, जिसमें उच्च मांग वाले क्षेत्रों में शिक्षा को बदलने का प्रयास है।‘‘ 

उन्होंने आगे कहा कि‘‘विश्वविद्यालय की स्थापना कौशल के आदर्श को बदलने और कौशल को आकांक्षी बनाने के उद्देश्य से की गई है। हम अपने छात्रों को नौकरी के लिए तैयार करने की जि़मेदारी लेते हैं। हम छात्रों को न केवल तकनीकी ज्ञान और कौशल प्रदान करेंगे, बल्कि उन्हें 21वीं सदी के कौशल भी सिखाएंगे, जिसे हम ‘फेस द वर्ल्ड’ स्किल्स कहते हैं, जैसे प्रभावी कम्युनिकेशन, पारस्परिक कौशल, महत्वपूर्ण सोच, समस्या समाधान, आदि।‘‘ जे.एल.एल. के वेस्ट एशिया के प्रबंध निदेशक संदीप सेठी ने हस्ताक्षर के उपरांत कहा, ‘‘हमें फैसिलिटीज मैनेजमेंट में ग्रेजुएट प्रोग्राम शुरू करने के लिए दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रिन्योरशिप यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। 

फैसिलिटीज मैनेजमेंट उद्योग की भूमिका पिछले कुछ वर्षों में काफी विकसित हुई है। फैसिलिटीज उद्योग क्षेत्र, नौकरी के लिए विविध नई भूमिकाएं बनाने और छात्रों में कौशल बढ़ाने की क्षमता रखता है। एक जि़म्मेदार उद्यम के रूप में, हम मानते हैं कि यह प्रोग्राम उद्योग के कार्य सूची को आगे बढ़ाता है और समुदाय के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को पूरा करता है।’’ इस साझेदारी के तहत, जे.एल.एल. बी.बी.ए. फैसिलिटीज और हाइजीन मैनेजमेंट के लिए पाठ्यक्रम तैयार करने में प्रमुख भागीदारों में से एक होगा। पाठ्यक्रम में ‘ऑन-द-जॉब’ प्रशिक्षण के साथ ग्रेजुएट्स के लिए प्लेसमेंट सुविधाएं भी शामिल होंगी, जो जेएलएल द्वारा समर्थित होंगे। जे.एल.एल. एक प्रमुख पेशेवर सर्विस उद्योग है, जो रियल एस्टेट और निवेश प्रबंधन में विशेषज्ञता रखती है। 

जे.एल.एल. एक फॉर्च्यून 500 कंपनी है, जिसका वार्षिक राजस्व 2020 में 16.6 बिलियन डॉलर है और इसका 80 से अधिक देशों में परिचालन होता है । जे.एल.एल., जोन्स लैंग लासेल इंकॉर्पोरेटेड का ब्रांड नाम और एक पंजीकृत ट्रेडमार्क है। भारत में जेएलएल की 10 प्रमुख शहरों मुंबई, दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, पुणे, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, कोच्चि और कोयंबटूर में व्यापक उपस्थिति है और श्रेणी दो तथा तीन के 130 से अधिक बाजारों में करीब 12,000 पेशेवर है। इस कंपनी का मुंबई से बाहर मुख्यालय है और भारत की प्रमुख व सबसे बड़ी पेशेवर सेवा फर्म हैं। 

(वार्ता)

Created On :   22 Sept 2021 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story