- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मनपा में छात्रों को नि:शुल्क प्रवेश...
Nagpur News: मनपा में छात्रों को नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा, गणवेश और पाठ्यपुस्तकें भी

- नए शिक्षा सत्र के लिए प्रक्रिया आरंभ
- छात्रों को साइकिल, नि:शुल्क बस पास सुविधा दी जा रही
Nagpur News महानगर पालिका के स्कूलों में नए सत्र 2025-26 के लिए नर्सरी और कक्षा पहली में प्रवेश की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इस मर्तबा विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रवेश के साथ ही गणवेश, पाठ्यपुस्तक समेत अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी। मनपा की मराठी, हिंदी, उर्दू, माध्यम की 11 स्कूलों में सेमी अंग्रेजी एवं 7 स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा दी जा रही है।
80 फीसदी उपस्थिति पर 4 हजार का भत्ता मिलेगा : शिक्षणाधिकारी साधना सयाम ने बताया कि डॉ. बाबासाहब आंबेडकर आदर्श स्कूल, पीएमश्री स्कूल, मिशन नवचेतना और स्मार्ट सिटी की योजना से मनपा स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में बढ़ोतरी हुई है। मनपा की योजना में कक्षा 1 से 8 वीं के विद्यार्थियों को नि:शुल्क गणवेश, पाठ्यपुस्तक समेत अन्य सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही बालवाड़ी, कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को भी नि:शुल्क प्रवेश, पाठ्यपुस्तकें व गणेवश दिया जा रहा है। मनपा स्कूलों में छात्राओं की बेहतर भागीदारी बढ़ाने के लिए 80 फीसदी उपस्थिति पर 2 चरण में 4 हजार रुपए उपस्थिति भत्ता, दूर से आने वाले छात्रों को साइकिल, नि:शुल्क बस पास सुविधा दी जा रही है।
प्रावीण्य सूची के छात्रों के लिए कई सुविधाएं : शहर में मनपा की 114 में से 27 प्राथमिक, हिंदी माध्यम की 37, उर्दू की 18 और अंग्रेजी माध्यम की 7 स्कूलों का समावेश है। इसके अलावा 7 मराठी माध्यमिक, हिंदी माध्यम की 11, उर्दू माध्यम की 9 और अंग्रेजी की 1 समेत 28 स्कूल मौजूद है। मनपा से कक्षा 11 वीं और 12 वीं के प्रावीण्य सूची में शामिल छात्रों के लिए सुपर 75 योजना, कक्षा 10वीं उत्तीर्ण करने पर जेईई, नीट प्रशिक्षण, सीसीटीवी सुरक्षा डिजिटल बोर्ड व स्टैम लैब की सुविधा दी जा रही है।
Created On :   23 May 2025 1:30 PM IST