- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नागपुर में हुए योग सम्मेलन में...
Nagpur News: नागपुर में हुए योग सम्मेलन में शिक्षकों को किया गया सम्मानित

- जनार्दन स्वामी योगाभ्यासी मंडल का अमृत महोत्सव
- योग विद्या का प्रचार-प्रचार कर रहे
Nagpur News जनार्दन स्वामी योगाभ्यासी मंडल के अमृत महोत्सव अवसर पर याेग सम्मेलन आयोजित किया गया। सुरेश भट सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में योग शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
अमेरिका में योग विषय में पीएचडी प्राप्त करनेवाले योगाचार्य डॉ. भरत गुप्ता व डॉ. सरोज गुप्ता प्रमुखता से उपस्थित थे। दोनों देश-विदेश में नि:स्वार्थ भाव से योग विद्या का प्रचार-प्रचार कर रहे है। भारतीय योग को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाने के लिए उनके योगदान को देखते हुए सम्मानित किया गया।
मंडल के अध्यक्ष योग गुरु खांडवे गुरुजी ने शॉल, श्रीफल, स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में योग साधक व मान्यवरा उपस्थित थे। कार्यक्रम की सफलता के लिए छगन गुरुजी, शंकर गुरुजी व पूरी टीम ने सह्योग किया। उपस्थितों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए योग के प्रचार प्रसार के लिए प्रेरणादायी कार्यक्रम बताया।
Created On :   22 May 2025 4:05 PM IST