- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पटवारी की नौकरी दिलाने के नाम पर...
Nagpur News: पटवारी की नौकरी दिलाने के नाम पर दिया 8 लाख रुपए की ठगी को अंजाम

- गिट्टीखदान थाने में मामला दर्ज
- 8 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया
- नौकरी दिलाने के नाम पर धोखा
Nagpur News. गिट्टीखदान थानांतर्गत एक युवक को पटवारी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर बीड़ ज़िले के एक जालसाज़ ने 8 लाख रुपए की चपत लगा दी। बीड़ जिले के ठगबाज ने पटवारी पद के लिए 20 लाख रुपए मांंगे थे, जिसमें से पीड़ित युवक ने आरटीजीएस सिस्टम के ज़रिए 8 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए थे।
ऐसे लिया झांसे में
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस लाइन टाकली निवासी बलराम बिसेन कांबले (40) पटवारी की नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इसी दौरान, मोबाइल पर तुलजाई नगर बीड़ निवासी आरोपी विक्रम बाबासाहेब डोंगरे ने उससे संपर्क किया और बताया कि मुंबई स्थित मंत्रालय में उसकी पहचान है। डोंगरे ने झांसा दिया कि तुम पटवारी पद की भर्ती की तैयारी कर रहे हो, मैं तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगा। इसके लिए उसने कांबले से 20 लाख रुपये की मांग की। कहा कि पहले 8 लाख रुपये और बाकी रकम नौकरी लगने के बाद देने पड़ेंगे।
यह भी पढ़े -मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का मेला, करीना कपूर, रितेश-जेनेलिया के साथ हेमा मालिनी भी रॉयल लुक में पहुंची
कांबले ने आरटीजीएस के ज़रिए डोंगरे को 8 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए। पटवारी परीक्षा के नतीजे आने के बाद, कांबले को उत्तीर्ण उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम नहीं दिखा, तब कांबले ने डोंगरे से पैसे वापस मांगे। तब डोंगरे ने कांबले को एक चेक दिया। वह चेक भी पर्याप्त राशि न होने के कारण बाउंस हो गया। धोखाधड़ी का एहसास होने पर कांबले ने उसके खिलाफ गिट्टीखदान पुलिस थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी मामला दर्ज कर लिया है।
Created On :   13 Oct 2025 5:55 PM IST