- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- आयकर विभाग के एससी-एसटी कर्मचारी...
Nagpur News: आयकर विभाग के एससी-एसटी कर्मचारी कल्याण संघ का 69वां धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस आयोजित

- प्रवर्तन दिवस दीक्षा भूमि में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया
- कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
Nagpur News. आयकर कर्मचारी महासंघ तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के संयुक्त तत्वावधान में 69वां धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस दीक्षा भूमि में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो सेवा, सामाजिक प्रतिबद्धता और जनकल्याण की भावना का प्रतीक रहा। इस पहल का उद्देश्य डॉ. भीमराव अंबेडकर और भगवान बुद्ध के सिद्धांतों- करुणा, समानता और भाईचारा — का प्रसार करना था।
कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
मुख्य अतिथि के रूप में संदीपकुमार आर. सालुंके (आयकर आयुक्त) उपस्थित थे। उनके साथ डॉ. प्रमोद निकालजे (आयुक्त) और रजत सिंघवी (अतिरिक्त आयुक्त) भी उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ. चंद्रशेखर मेश्र्म, विश्वप्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट, तथा डॉ. उदय बोधनकर, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष, COMHAD (UK) ने इस सार्थक पहल की प्रशंसा की।
अपने संबोधन में डॉ. उदय बोधनकर ने नागपुर संघ के समाजहित में किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना की और श्री अण्णा मेश्र्म सहित सभी सदस्यों के समर्पण की प्रशंसा की।
कार्यक्रम का समापन “सामाजिक न्याय, समानता और सभी के लिए करुणा” के संकल्प के साथ हुआ।
Created On :   12 Oct 2025 7:51 PM IST