- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- परिषद से तकनीक के साथ अनुभव का...
Nagpur News: परिषद से तकनीक के साथ अनुभव का दान-प्रदान , मेडिकल में तीन दिवसीय मेंटकॉन परिषद

Nagpur News चिकित्सा जगत में अलग-अलग विषय में परिषदों के आयोजन का लाभ मरीजाें, विद्यार्थियों, डॉक्टरों व विशेषज्ञों को होता है। इसके साथ ही नए-पुराने ज्ञान व तकनीक के साथ अध्ययन के सकारात्मक अनुभव का आदान-प्रदान होता है। मेंटकॉन परिषद से ज्ञान के आदान-प्रदान के साथ ही नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। ऐसा मेडिकल के उपअधिष्ठाता डॉ. देवेंद्र माहोरे ने कहा। मेडिकल में देशभर के ईएनटी विशेषज्ञों की मेंटकॉन 2025 परिषद के तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ हुआ। एसोसिएशन ऑफ ओटोलैरिंजोलॉजिस्ट्स ऑफ इंडिया और हेड एंड नेक सोसाइटी के सहयोग से परिषद का आयोजन किया गया है।
प्रतिभागियों ने लिया लाइव ऑपरेशन का अनुभव : इस आयोजन के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र माहोरे, सचिव डॉ. समीर चौधरी, मुख्य समन्वयक डॉ. नंदू कोलवडकर हैं। परिषद के पहले दिन लाइव सर्जिकल डेमो, नवीनतम ईएनटी सर्जिकल तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। प्रतिभागियों ने अनुभवी सर्जनों के मार्गदर्शन में लाइव ऑपरेशनों का अनुभव लिया। सर्जिकल सत्रों में कॉक्लियर इम्प्लांट एवं स्टेप्स सर्जरी डॉ. सतीश जैन, एलर्जिक फंगल राइनोसाइनुसाइटिस, मास्टॉइड एक्सप्लोरेशन डॉ. टी. एन. जानकीराम, जुवेनाइल नेज़ोफैरिन्जियल एंजियोफाइब्रोमा एवं फीस डॉ. सतीश जैन और डॉ. जानकीराम, थायरॉयड सर्जरी डॉ. जयकुमार मेनन, फ्रंटल म्यूकोसील और पैरोटिड सर्जरी डॉ. मदन कापरे, लैरिंजियल रीइनर्वेशन सर्जरी एवं एरिटिनोपेक्सी डॉ. जयकुमार मेनन ने प्रस्तुत की।
तीन विशेषज्ञों को लाइफ टाइम अचिवमेंट अवॉर्ड : उद्घाटन अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में मेडिकल के अधिष्ठाता डॉ. राज गजभिये उपस्थित थे। उन्होंने ईएनटी क्षेत्र में नवाचार, अनुसंधान और सेवा भाव पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में ओटोरहिनोलैरिंजोलॉजी क्षेत्र में आजीवन योगदान देने वाले तीन वरिष्ठ विशेषज्ञों को लाइफटाइम अचिवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मानित किये गए डॉक्टरों में डॉ. प्रबोध कार्णिक मुंबई, डॉ. शब्बीर इंदोरवाला नासिक, डॉ. संजीव गोल्हर नागपुर का समावेश था। उपस्थित मान्यवरों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मेंटकॉन 2025 सिर्फ एक परिषद नहीं बल्कि इस क्षेत्र के नवाचार व भविष्य की सकारात्मकता का संगम है।
Created On :   11 Oct 2025 7:20 PM IST