- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कॉलेज के पीछे से संचालित होता था...
Nagpur News: कॉलेज के पीछे से संचालित होता था जुआ अड्डा , पुलिस ने छापा मारकर सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

Nagpur News कोराड़ी कैनल रोड पर तायवाडे कॉलेज के पीछे मैदान में चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारा। तीन अड्डा संचालक फरार होने में सफल हो गए है,लेकिन सात जुआरियों को दबोच लिया गया है। उनसे नकदी,वाहन,मोबाइल ,बैटरियां सहित लाखों रुपए का माल जब्त िकया गया है। इस बीच कोराड़ी थाने में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार जुआरी आशीष खडसे (32) कोराडी,देवेंद्र नावदींगे (36) सुरादेवी,स्वप्निल खोब्रागडे (36) , राहुल बांधे (29) ,राहुल जाने (35) ,आकाश बागडे (33) सभी खापरखेडा और ईश्वर झोडापे (42) नांदा निवासी है। घटित वाकये से स्थानीय अपराध शाखा के वाहन चोर विरोधी टीम को गश्ती के दौरान शनिवार के तड़के गुप्त जानकारी िमली कि कोराड़ी कॅनल रोड पर तायवाडे कॉलेज के पीछे जुआ अड्डा संचालित होता है और घटना के दौरान कुछ लोग ताश पत्ते पर रूपए की बाजी लगाकर हार-जीत खेल खेलने का दावा किया गया था।
परिसर में अंधेरा होने से बैटरियां लगाकर जुआ खेला जा रहा था। इसकी गंभीरता से पुलिस ने परिसर को घेरलिया और छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया। जिससे उक्त लोगों जुआ खेलते हुए दबोच लिया गया है।उनके कब्जे से 27 हजार रुपए नकद,8 मोबाइल,6 दोपहिया वाहन, ताश पते,बैटरियां समेत कुल 5 लाख 10 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि फरार आरोपी सलालुद्यीन,गौरव झेले और मणी पार्टरनशिप में जुआ चलाते हैं और उनके जुआ अड्डे पर ही वे जुआ खेल रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है। पुलिस आयुक्त डॉ.रवींद्र सिंगल,सह पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी,अपर पुलिस आयुक्त वसंत परदेशी,उपायुक्त राहुल माकनिकर,सहायक उपायुक्त अभिजीत पाटील के मार्गदर्शन में सुधीर बोरकुटे और उनकी टीम ने कार्रवाई की है। फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।
Created On :   11 Oct 2025 6:01 PM IST