Nagpur News: ब्लैक स्पाट का सौंदर्यीकरण जल्द, गंदगी से मुक्ति मिलेगी

ब्लैक स्पाट का सौंदर्यीकरण जल्द, गंदगी से मुक्ति मिलेगी
शहर 10 जोन में बचे हुए कचरा जमाव वाले क्षेत्रों को समाप्त किया जाएगा

Nagpur News महानगरपालिका प्रशासन द्वारा सुंदर और हरित शहर बनाने के दावे लगातार होते हैं, लेकिन शहर में अब भी कचरे के ढेर शहर की सुंदरता और मनपा की संकल्पना पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं। वहीं आंकड़ों पर गौर करें तो 10 जोन में 443 ब्लैक स्पाट यानि कचरा जमाव वाले क्षेत्र बने हुए हैं। अधिकारियों का दावा है कि करीब 40 फीसदी से अधिक इलाकों में ब्लैक स्पाट खत्म कर सौदर्यीकरण किया जा चुका है। जल्द ही शहर के सभी ब्लैक स्पाट को समाप्त किया जाएगा, ताकि शहरवासियों को गंदगी से मुक्ति मिल सके।

करोड़ों खर्च, फिर भी कचरे के ढेर : शहर में कचरा संकलन कंपनी एजी एन्वायरों और बीवीजी इंडिया प्रा. लि. को प्रतिमाह करीब 7 करोड़ रुपए का भुगतान होता है, लेकिन फिर भी शहर में कचरे के ढेर बने हुए हैं। हैरानी यह है कि अब भी 443 ब्लैक स्पाट बने हुए हैं। इन इलाकों में मनपा प्रशासन द्वारा अब सौदर्यीकरण किया जा रहा है, ताकि सुंदरता दिखने के साथ ही गंदगी से मुक्ति मिलेग।

डीप क्लीनिंग अभियान : शहर में लंबे समय से खाली प्लाट, रास्तों और फुटपाथ सहित अनेक स्थानों पर नागरिकों ने कचरा डालकर ब्लैक स्पाट बना दिए हैं। इन स्थानों पर अनेक प्रयास के बाद भी कचरा संकलन थम नहीं रहा है। ऐसे में अब डीप क्लीनिंग कर इन स्थानों पर सौदर्यीकरण अभियान आरंभ कर दिया गया है। करीब 40 फीसदी से अधिक इलाकों में सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। - राजेश भगत, उपायुक्त, घनकचरा व्यवस्थापन कक्ष, मनपा

यहां समस्या बरकरार

तकिया इलाके में इंडियन जिमखाना के समीप

सीताबर्डी में शनिमंदिर के समीप, अजनी में रेलवे स्कूल के समीप

केटीनगर में वडर झोपड़पट्‌टी

कॉटन मार्केट में विजय टाकिज के समीप

जोनवार ब्लैक स्पाट

जोन संख्या

लक्ष्मी नगर 119

धरमपेठ 51

हनुमान नगर 47

धंतोली 62

नेहरू नगर 10

गांधीबाग 53

सतरंजीपुरा 00

लकड़गंज 23

आशी नगर 31

मंगलवारी 47

कुल 443

Created On :   10 Oct 2025 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story