Nagpur News: दिवाली की सौगात, इतवारी-शालमार-इतवारी फेस्टिवल की फेरियां बढ़ाई

दिवाली की सौगात, इतवारी-शालमार-इतवारी फेस्टिवल की फेरियां बढ़ाई
दिवाली में यात्रियों को मिलेगी राहत

Nagpur News रेलवे प्रशासन की ओर से त्यौहारों के दौरान यात्रियो की बेहतर यात्रा सुविधा के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एवं शालीमार के मध्य फेस्टिवल स्पेशल गाड़ी का परिचालन 05 फेरों के लिए किया गया था । यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये उन्हें कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गाड़ी संख्या 08865/08866 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-शालिमार- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का विस्तार 02 अतिरिक्त फेरी के लिये किया गया है।

गाड़ी संख्या 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)–शालिमार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से 13 व 20 अक्टूबर प्रति सोमवार को तथा गाड़ी संख्या 08866 शालिमार-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शालीमार से 14 व 21 अक्टूबर प्रति मंगलवार को चलेगी। इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दोनों दिशाओं में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गोंदिया, डोंगरगढ़, राजनादगाँव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा एवं रायगढ़ स्टेशनों में दिया गया है |

ट्रेन नंबर 08865 नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी)–शालिमार फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) से 13 व 20 अक्टूबर प्रति सोमवार को शाम 5.10 बजे रवाना होगी तथा गोंदिया आगमन 7.00 बजे, प्रस्थान 7.10 बजे, डोंगरगढ़ आगमन रात 8.08 बजे, प्रस्थान 8.10 बजे, राजनादगाँव आगमन 8.35 बजे, प्रस्थान 8.37 बजे, दुर्ग आगमन 9.40 बजे, प्रस्थान 9.45 बजे, रायपुर आगमन 10.25 बजे, प्रस्थान 10.30 बजे, भाटापारा आगमन 11.20 बजे, प्रस्थान 11.22 बजे दूसरे दिन मंगलवार को बिलासपुर आगमन मध्यरात्रि 12.35 बजे, प्रस्थान 12.45 बजे, चांपा आगमन 01.35 बजे, प्रस्थान 01.37 बजे, रायगढ़ आगमन 02.32 बजे, प्रस्थान 02.34 बजे, झारसुगुड़ा आगमन 04.05 बजे, प्रस्थान तडके 4.10 बजे, राऊरकेला आगमन 05.40 बजे, प्रस्थान 05.50 बजे, चक्रधरपुर आगमन सुबह 7.15 बजे, प्रस्थान 07.30 बजे, टाटानगर आगमन 08.00 बजे, प्रस्थान 08.10 बजे, खड़गपुर आगमन 10.45 बजे, प्रस्थान 10.55 बजे, सांतरागाछी आगमन दोपहर 1.00 बजे, प्रस्थान 1.02 बजे होते हुये 2.00 बजे शालिमार स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08866 शालिमार-नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शालिमार से 14 व 21 अक्टूबर प्रति मंगलवार को शाम 6.00 बजे रवाना होगी तथा सांतरागाछी आगमन साम 6.13 बजे, प्रस्थान शाम 6.15 बजे, खड़गपुर आगमन शाम 7.35 बजे, प्रस्थान साम 7.45 बजे, टाटानगर आगमन रात 10.15 बजे, प्रस्थान 10.20 बजे, चक्रधरपुर आगमन रात 11.15 बजे, प्रस्थान 11.20 बजे, दूसरे दिन बुधवार को राऊरकेला आगमन मध्यरात्रि 12.50 बजे, प्रस्थान 01.00 बजे, झारसुगुड़ा आगमन 02.58 बजे, प्रस्थान 03.03 बजे, रायगढ़ आगमन 03.51 बजे, प्रस्थान 03.53 बजे, चांपा आगमन तडके 5.15 बजे, प्रस्थान 05.17 बजे, बिलासपुर आगमन 07.25 बजे, प्रस्थान 07.35 बजे, भाटापारा आगमन 08.14 बजे, प्रस्थान 08.16 बजे, रायपुर आगमन 09.20 बजे, प्रस्थान 09.25 बजे, दुर्ग आगमन 11.10 बजे, प्रस्थान 11.15 बजे, राजनादगांव आगमन 11.36 बजे, प्रस्थान 11.38 बजे, डोंगरगढ़ आगमन दोपहर 12.04 बजे, प्रस्थान 12.06 बजे, गोंदिया आगमन दोपहर 1.15 बजे, प्रस्थान 1.25 बजे होते हुये दोपहर 3.35 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस(इतवारी) स्टेशन पहुंचेगी। इस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 05 सामान्य, 10 स्लीपर, 02 एसी-III, 01 एसी -II सहित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।


Created On :   11 Oct 2025 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story