Nagpur News: उपराजधानी में बने 102 संकलन केंद्र, घर का पुराना सामान कर सकेंगे जमा, साफ- सवाई में होगी आसानी

उपराजधानी में बने 102 संकलन केंद्र, घर का पुराना सामान कर सकेंगे जमा, साफ- सवाई में होगी आसानी
  • पुरानी लकड़ी, प्लास्टिक की वस्तुएं, बर्तन, कुर्सी, खिलौने, अलमारी, जूते-चप्पल, कपड़े, और रद्दी किताबें जमा कर सकेंगे
  • मनपा के 10 जोनों के अंतर्गत 102 से अधिक संकलन एवं स्वीकार केंद्र शुरू किए जा चुके हैं

Nagpur News. “शुभ दीपावली अभियान” के तहत मनपा के 10 जोन कार्यालयों और आरआरआर (रिड्यूस, रीयूज, रीसायकल) केंद्रों में निरुपयोगी वस्तुओं के दान केंद्र शुरू किए गए हैं। 14 अक्टूबर से मनपा के हाजिरी स्टैंड, विभिन्न स्कूलों और समाज भवनों में ये सुविधा उपलब्ध होगी। 16 अक्टूबर से शहर के 40 चयनित स्थानों पर भी केंद्र प्रारंभ किए जाएंगे। इन केंद्रों पर नागरिक पुरानी लकड़ी, प्लास्टिक की वस्तुएं, बर्तन, कुर्सी, खिलौने, अलमारी, जूते-चप्पल, कपड़े, और रद्दी किताबें जमा कर सकेंगे।

मनपा के 10 जोनों के अंतर्गत 102 से अधिक संकलन एवं स्वीकार केंद्र शुरू किए जा चुके हैं, जिनमें मनपा स्कूल, समाज भवन, लाइब्रेरी परिसर और सफाई कर्मचारियों के हाजिरी स्टैंड शामिल हैं।

घर-घर पहुंचकर होगा संकलन

  • मनपा ने नागरिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए घर-घर जाकर संकलन की व्यवस्था भी की है।
  • कई बार घर की सफाई के दौरान फर्नीचर, अलमारी, पलंग या सोफा सेट जैसी बड़ी वस्तुएं निकालनी पड़ती हैं, जिन्हें निपटाना कठिन होता है। अब मनपा इन वस्तुओं को बड़े वाहनों की मदद से घरों से सीधे एकत्रित करेगी।
  • इस पहल से शहर में स्वच्छता के साथ रीसायकल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और स्वच्छ, हरित दिवाली का संदेश प्रसारित होगा।

Created On :   12 Oct 2025 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story