Latur News: पुलिस जिला खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन, शानदार प्रदर्शन टीम ने जीता सर्वसाधारण विजेता पद

पुलिस जिला खेल प्रतियोगिता का भव्य समापन, शानदार प्रदर्शन टीम ने जीता सर्वसाधारण विजेता पद
  • मुख्यालय बड़ा है, मगर तहसीलों का योगदान भी अहम
  • मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजयजी भारुका की उपस्थिति
  • पुलिस मुख्यालय टीम ने जीता सर्वसाधारण विजेतेपद

Latur News. चाकूर, अहमदपुर और निलंगा जैसी तहसीलों से जिला स्तरीय पुलिस खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। इन तहसीलों के योगदान के साथ लातूर जिला मुख्यालय ने इस प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह कहना था मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजयजी भारुका का, जो लातूर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मार्गदर्शन में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय पुलिस खेल प्रतियोगिता 2025 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष मिलाकर 126 खिलाड़ियों ने भाग लिया। समापन समारोह 11 अक्टूबर (शनिवार) को बाभलगांव स्थित पुलिस परेड ग्राउंड में बड़े उत्साह और भव्यता के साथ संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि न्यायाधीश भारुका ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में पुलिस की जिम्मेदारियां और कार्यप्रणाली दोनों बदल चुके हैं। प्रत्येक पुलिसकर्मी का शारीरिक रूप से मजबूत और मानसिक रूप से सशक्त होना आवश्यक है। तनावमुक्त जीवनशैली और कार्यकुशलता के लिए खेलकूद एक श्रेष्ठ माध्यम है।

उन्होंने कहा कि खेल न केवल शरीर को सशक्त बनाते हैं, बल्कि टीम भावना, संयम, अनुशासन और एकाग्रता भी विकसित करते हैं — जो पुलिस सेवा की मूल आत्मा है।

चार विभागों की टीमें बनी आकर्षण का केंद्र

तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में पुलिस मुख्यालय लातूर, चाकूर उपविभाग, अहमदपुर उपविभाग और निलंगा उपविभाग के अंतर्गत आने वाले पुलिस थानों के अधिकारी और कर्मचारी खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

प्रतियोगिता में फुटबॉल, व्हॉलीबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, खो-खो, कबड्डी, 100 व 400 मीटर दौड़, गोला फेंक, लंबी कूद, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो और तायक्वांदो जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।


सभी टीमों के बीच जोरदार प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर पुलिस मुख्यालय टीम ने सर्वसाधारण विजेतेपद (ओवरऑल चैंपियनशिप) अपने नाम किया। महिला एवं पुरुष वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अतिथियों के हस्ते ट्रॉफी व सम्मानचिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

“हर वर्दीधारी अधिकारी लोकतंत्र और जनता के प्रति निष्ठावान रहे” — न्यायाधीश भारुका

अपने संबोधन में न्यायाधीश भारुका ने कहा कि पुलिस विभाग पर आज सबसे बड़ी जिम्मेदारी है — कानून व्यवस्था बनाए रखना और जनता का विश्वास कायम रखना। हर अधिकारी व कर्मचारी को लोकतंत्र के प्रति ईमानदार और जनता के प्रति संवेदनशील रहकर कर्तव्य निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से जो अनुशासन, एकाग्रता और मानसिक संतुलन प्राप्त होता है, वही पुलिस कार्य की आत्मा है। उन्होंने लातूर पुलिस द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे उपक्रम पुलिस कर्मियों के मनोबल को बढ़ाते हैं और टीम भावना को सशक्त बनाते हैं।

कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में उपस्थित थे। इसके अलावा सीआरपीएफ कमांडर पारसनाथ, असिस्टंट कमांडर विशाल कोरे, अपर पुलिस अधीक्षक मंगेश चव्हाण, पुलिस उपाधीक्षक गृह मेत्रेवार, उपविभागीय पुलिस अधिकारी समीरसिंह साळवे, रवींद्र चौधरी, गजानन भातलवंडे, साहेबराव नरवाडे, धुमे, रायबोले, कुमार चौधरी, तथा स्थानीय गुन्हे शाखा के पुलिस निरीक्षक सुधाकर बावकर समेत जिले के सभी पुलिस थानों के प्रभारी अधिकारी, शाखा प्रमुख और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

आयोजन समिति की भूमिका

प्रतियोगिता के सफल संचालन में राखीव पुलिस निरीक्षक शेख गफ्फार, पुलिस उपनिरीक्षक आयुब शेख, क्रीडा प्रमुख रामलिंग शिंदे, युसुफअली धावडे, प्रशांत स्वामी, रियाज सौदागर, सुहास जाधव, प्रशिक्षक रौफ सय्यद और दयानंद गिरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन सभी ने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन, मैदान व्यवस्था, प्रतियोगिता संचालन और पुरस्कार वितरण में उत्कृष्ट योगदान दिया। पुलिस जिला क्रीडा स्पर्धा 2025 ने यह साबित किया कि पुलिस विभाग केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक और शारीरिक विकास में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। ऐसे आयोजनों से पुलिस कर्मियों में टीम भावना और आत्मबल तो बढ़ता ही है, साथ ही समाज में भी पुलिस के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है। पुलिस अधीक्षक अमोल तांबे ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य केवल स्थानीय स्तर पर नहीं, बल्कि राज्यस्तर पर भी अव्वल स्थान प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ना है।


Created On :   12 Oct 2025 8:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story