Nagpur News: दो मंजिला इमारत में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, चार से अधिक गोदामों में हुआ नुकसान

दो मंजिला इमारत में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक, चार से अधिक गोदामों में हुआ नुकसान
  • एक ही इमारत के चार से अधिक गोदामों में हुआ नुकसान
  • 6 फायर स्टेशन के 25 कर्मचारियों ने संभाला मोर्चा

Nagpur News. सीमावर्ती क्षेत्र वांजरा में स्थित भारत गैस गोदाम के समीप रविवार सुबह लगभग 11 बजे एक दो मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते कूलर, फेब्रिकेशन, कपड़ा और एम्ब्रायडरी सहित चार से अधिक गोदामों की सामग्री जलकर खाक हो गई। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अनुमान है कि लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने के समय इमारत में कोई भी सुरक्षा या अग्निशमन व्यवस्था मौजूद नहीं थी। परिणामस्वरूप, अग्निशमन दल के पहुंचने तक आग ने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

आग बुझाने के लिए मनपा के 6 फायर स्टेशनों से 6 से अधिक अग्निशमन वाहन मौके पर भेजे गए। इसके साथ ही सुगतनगर, कलमना, वाठोड़ा और पांचपावली से 16 हजार लीटर क्षमता वाले फायर बाउजर भी बुलाए गए। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूर्ण रूप से नियंत्रण पाया गया।

एक ही इमारत में कई गोदाम, सुरक्षा उपाय नदारद

घटना वांजरा स्थित ईंट भट्टी के समीप प्लॉट क्रमांक 7 और 8 पर बनी दो मंजिला इमारत ‘फैजल मंजिल’ में घटी। इमारत के मालिक निजामुद्दीन अंसारी (51) ने यहां छह से अधिक किरायेदारों को गोदाम के लिए जगह दी थी।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलमना, सिविल मुख्यालय, वाठोड़ा और सक्करदरा फायर स्टेशन की टीमों को भी बुलाया गया। कुल मिलाकर 25 से अधिक फायरकर्मियों ने तीन घंटे के अथक प्रयासों के बाद आग पर नियंत्रण पाया।


इनमें शामिल हैं

  • प्लास्टिक कूलर गोदाम संचालक: मनीष नैनवानी
  • स्टील फेब्रिकेशन कारखाना संचालक: आनंद दत्त
  • एम्ब्रायडरी कारखाना संचालक: सोहन चौधरी
  • कपड़ा गोदाम संचालक: रवि कुकरेजा

रविवार होने के कारण घटना के समय गोदामों में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था। इमारत में अग्निशमन या आपदा प्रबंधन के किसी भी उपकरण का अभाव था, जिससे आग बुझाने में भारी कठिनाई हुई। आग में प्लास्टिक कूलर, कपड़े, एम्ब्रायडरी सामग्री और फेब्रिकेशन उपकरण पूरी तरह जल गए।

6 फायर स्टेशन के 25 कर्मचारियों ने संभाला मोर्चा

आग की सूचना भारत गैस गोदाम के कर्मचारी अमोल गजभिये ने सुबह 11:30 बजे मनपा के कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही पांचपावली फायर स्टेशन के प्रकाश कावड़कर तथा सुगतनगर फायर स्टेशन के सुनील डोकरे के नेतृत्व में दो फायर वाहन मौके पर पहुंचे, लेकिन हवा की दिशा और गोदाम में रखी ज्वलनशील सामग्री (प्लास्टिक, कपड़ा आदि) के कारण आग तेजी से फैल गई।


Created On :   12 Oct 2025 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story