- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मनपा से 5 नई ई-लायब्रेरी मंजूर,...
Nagpur News: मनपा से 5 नई ई-लायब्रेरी मंजूर, जिला नियोजन समिति से 32 करोड़ की निधि स्वीकृत

- बेहतर सुविधा और शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने का उद्देश्य
- पांच नई ई-लायब्रेरी स्थापित करने का निर्णय
- अध्ययन सामग्री, ऑनलाइन संसाधन और संदर्भ पुस्तकों की सुविधा दी जाएगी
Nagpur News. विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए बेहतर सुविधा और शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से महानगरपालिका प्रशासन ने पांच नई ई-लायब्रेरी स्थापित करने का निर्णय लिया है। इन लाइब्रेरी के लिए विधायक प्रवीण दटके के प्रयासों से जिला नियोजन समिति (डीपीसी) से कुल 32 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। महानगरपालिका आयुक्त एवं प्रशासक डॉ. अभिजीत चौधरी तथा अतिरिक्त आयुक्त वैष्णवी बी. के मार्गदर्शन में यह योजना तैयार की गई है। उद्देश्य है— विद्यार्थियों, विशेषकर स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को अत्याधुनिक अध्ययन सुविधा उपलब्ध कराना।
मनपा प्रशासन ने बताया कि इन ई-लायब्रेरी में स्कूली विद्यार्थियों से लेकर प्रतियोगी परीक्षार्थियों तक के लिए अध्ययन सामग्री, ऑनलाइन संसाधन और संदर्भ पुस्तकों की सुविधा दी जाएगी। इसमें बैंकिंग, रेलवे, एसएससी, एमपीएससी, वन सेवा, पीएसआई, यूपीएससी और अभियांत्रिकी सेवा जैसी परीक्षाओं के लिए विशेष अध्ययन सामग्री भी शामिल रहेगी। इससे अब विद्यार्थियों को परीक्षा की तैयारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर भटकना नहीं पड़ेगा।
अब तक 9 ई-लायब्रेरी संचालित
वर्तमान में महानगरपालिका के शिक्षा एवं ग्रंथालय विभाग के माध्यम से शहर में 12 ई-लायब्रेरी संचालित की जा रही हैं। इनका उद्देश्य नागरिकों में वाचन संस्कृति को प्रोत्साहित करना और विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए सुलभ संसाधन उपलब्ध कराना है।
मनपा की 9 ई-लायब्रेरी में से
- स्मार्ट सिटी योजना से 3,
- मनपा कर्मचारी संचालित 4,
- तथा स्वयंसेवी संस्था / महिला बचत समूह के माध्यम से 2 ई-लायब्रेरी चलाई जा रही हैं।
- इसके अलावा, शहर में 13 मनपा कर्मचारियों और 16 स्वयंसेवी संस्थाओं एवं बचत समूहों द्वारा संचालित कुल 29 वाचनालय भी कार्यरत हैं।
नई स्वीकृत ई-लायब्रेरी एवं निधि विवरण
Created On :   12 Oct 2025 6:52 PM IST