- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 34 लाख रुपए की ठगी में गिरफ्तार...
Nagpur News: 34 लाख रुपए की ठगी में गिरफ्तार पूर्व सैनिक, सरकारी नौकरी दिलाने का दिया था झांसा

- आरोपी के घर में मिली नोट गिनने की मशीन
- कुही थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज
- अनेक बेरोजगार युवकों को लगाई चपत
Nagpur News. बेरोजगार युवाओं और विद्यार्थियों को रेलवे, आर्मी, पुलिस सहित अन्य विविध विभागों में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक पूर्व सैनिक को कुही पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी पुरूषोत्तम ज्ञानदेव बिलेवार (42), सैनिक काॅलोनी शेगांव, बुलढाणा निवासी है। यह पूर्व सैनिक है और अपना यू-टयूब चैनल भी चलाता है। वह इस यू-टयूब चैनल और इंस्टाग्राम के जरिए वीडियो तैयार कर बेरोजगार युवाओं व विद्यार्थियों के साथ संपर्क कर उन्हें सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे धोखाधड़ी करता है।
11 पीड़ितों की अभी जानकारी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक बेरोजगार पीड़ित शिकायतकर्ता व उसके दोस्त के साथ आरोपी पुरुषोत्तम बिलेवार ने नौकरी दिलाने का लालच देकर उनके साथ करीब 14.60 लाख रुपए की ठगी की। इसकी शिकायत पीड़ित शिकायतकर्ता ने कुही थाने में 15 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई। कुही पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने 11 बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे करीब 34.60,000 रुपए की ठगी की है।
तकनीकी मदद से कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक हर्ष ए. पोद्दार, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल म्हस्के और सहायक पुलिस अधीक्षक व उपविभागीय पुलिस अधिकारी उमरेड की श्रीमती वृष्टि जैन के मार्गदर्शन में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर तकनीक के आधार पर आरोपी पुरुषोत्तम बिलेवार को शेगांव बुलढाणा से शेगांव ग्रामीण पुलिस की मदद से धर-दबोचा। तलाशी के दौरान आरोपी के घर से नोट गिनने की मशीन भी मिली है। कुही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे 14 अक्टूबर 2025 तक पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया है।
मेडिकल क्लीयर कराने का वादा
आरोपी अपने यू-टयूब चैनल के माध्यम से बेरोजगारों से संपर्क करने के बाद लाखों रुपए लेकर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देता था। वह मेडिकल जांच भी क्लीयर कराने का वादा करता था। आरोपी का यू-टयूब चैनाल के अलावा शिर्डी रोड पर बहीरम हंडी नामक होटल है, जिसका यह मालिक भी है। पुलिस ने आह्वान किया है कि इस आरोपी द्वारा कोई भी पीड़ित कुही थाने में संपर्क कर शिकायत दे सकते हैं। पुलिस निरीक्षक प्रशांत काल से मोबाइल नंबर 9923286224 पर संपर्क कर शिकायत दे सकते हैं।
Created On :   13 Oct 2025 5:41 PM IST