- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 10वीं के छात्रों को 26 मई से...
Nagpur News: 10वीं के छात्रों को 26 मई से मार्कशीट का वितरण

- कोंकण विभाग ने राज्य में पहला स्थान हासिल किया
- नागपुर बोर्ड पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी आखरी स्थान पर रहा
Nagpur News महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 13 मई को 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए थे। इसी के तहत 26 मई को छात्रों को स्कूल से मार्कशीट का वितरण किया जाएगा। राज्य मंडल पुणे के सचिव देवीदास कुलाल ने इस संदर्भ में जानकारी जारी की है।
फरवरी-मार्च 2025 में आयोजित 10वीं बोर्ड परीक्षा की मार्कशीट और विस्तृत अंक दर्शाने वाले स्कूल रिकॉर्ड राज्य के सभी 9 विभागीय बोर्ड से मान्यता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों को सोमवार 26 मई को सुबह 11 बजे वितरित किए जाएंगे। उसी दिन स्कूलों द्वारा दोपहर 3 बजे छात्रों को मार्कशीट का वितरण किया जाएगा। बता दें कि इस वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा में कोंकण विभाग ने 98.82 प्रतिशत प्राप्त कर राज्य में पहला स्थान हासिल किया, वहीं नागपुर विभाग ने 90.78 प्रतिशत के साथ सबसे आखरी यानी 9वां स्थान हासिल किया। राज्य में कुल नौ विभागों की तुलना में नागपुर बोर्ड पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी आखरी स्थान पर रहा। पिछले साल की तुलना में इस साल नागपुर बोर्ड के रिजल्ट में भी सीधे 4 प्रतिशत की गिरावट हुई।
147359 छात्रों का रजिस्ट्रेशन : इस वर्ष 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए नागपुर विभाग में 1 लाख 47 हजार 359 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 1 लाख 46 हजार 113 छात्रों ने परीक्षा दी। इसमें 1 लाख 32 हजार 650 छात्र पास हुए। नागपुर विभाग में कुल 90.78 छात्र उत्तीर्ण हुए, वहीं फेल होने वाले छात्रों की संख्या 13 हजार 463 हैं। नागपुर विभाग में वर्ष 2023 में 92.05 प्रतिशत, वर्ष 2024 में 94.73 प्रतिशत और वर्ष 2025 में 90.78 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए।
Created On :   22 May 2025 1:26 PM IST