- Dainik Bhaskar Hindi
- Career
- IIFT mba december exam 2020 registration begins today check read more details here
दैनिक भास्कर हिंदी: IIFT MBA : परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल

डिजिटल डेस्क। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) एमबीए परीक्षा के आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी IIFT एमबीए परीक्षा एक दिसंबर 2019 को आयोजित करेगा। IIFT MBA के लिए उम्मीदवार 25 अक्टूबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का एडमिट कार्ड 11 नवंबर को जारी किया जाएगा।
IIFT MBA एग्जाम 2020 के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी विषय में 50 फीसद अंकों के साथ ग्रेजुएट होना आवश्यक है। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को पांच फीसद अंकों की छूट मिलेगी। सामान्य और ओबोसी श्रेणी के उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 1650 रुपए हैं। वहीं अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और दिव्यांग उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क 850 रुपए है।
IIFT MBA एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होगा। परीक्षा 100 अकों की होगी। परीक्षा में इंग्लीश ग्रामर, जनरल नॉलेज, करेंट अफेयर्स, रिजनिंग और डाटा इंटरप्रिटेशन से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा में 2 घंटे का समय मिलेगा।
कैसें करें आवेदन :
इच्छुक अभ्यर्थी http://iift.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।