- Dainik Bhaskar Hindi
- Career
- Jawaharlal Nehru University Entrance Exam Result Released, Check Here, Easy Way to Check
पीएचडी में एडमिशन: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट किया जारी, यहां देखिए, चेक करने का आसान तरीका

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए अगर आपने जेएनयू का इंट्रेंस एग्जाम दिया है तो, आपको ये खबर जरुर पढ़नी चाहिए। क्योंकि हम आपको रिजल्ट चेक करने का सबसे आसान तरीका बताएंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेएनयू के पीएचडी प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आसानी से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आप चेक कर सकते है।
ऐसे देखें रिजल्ट
- ये हैं https://jnuee.jnu.ac.in/ जेएनयू की ऑफिशियल वेबसाइट।
- इसे गूगल क्रोम में डाले और इसका होम पेज खुलेगा, जिसमें लिखा होगा Phd Entrance Exam Result 2021
- जिस पर आप क्लिक करेंगे तो, आपको एक नया पेज खुला मिलेगा। इसमें लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद इस पेज पर आप अपना डेट ऑफ बर्थ और ऐप्लिकेशन नंबर डाले और लॉगिन पर क्लिक कर दें।
- बस फिर क्या रिजल्ट आपके सामने होगा। इसमें अपना नाम ढूंढे और रिजल्ट डाउनलोड कर लें।
बता दें कि, जेएनयू के लिए ये टेस्ट सितंबर 2021 में हुआ था, जिसे कंप्यूटर पर लिया गया था। एडमिशन के पहले आपको इस बात को जानना बेहद जरुरी है कि, वाइवा वॉयस राउंड में शामिल होने की प्रक्रिया से आपको गुजरना पड़ेगा। टेस्ट के 70 प्रतिशत और वाइवा राउंड के 30 प्रतिशत स्कोर को मिलाकर एडमिशन की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
जेएनयू: अफगान छात्र चाहते हैं पीएचडी में दाखिला, प्रशासन ने कहा-पहले भारतीयों को......
तकनीकी गड़बड़ी: पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम से स्टूडेंट्स वंचित
मंत्री को मिली डिग्री: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को मिली पीएचडी की डिग्री, भावनगर विश्वविद्यालय ने की प्रदान
कक्षाएं होंगी शुरू: जामिया मिलिया इस्लामिया कर रहा पीएचडी की क्लासेस शुरु, नए छात्रों की ऑनलाइन होगी पढ़ाई
पीएचडी पर शिक्षा मंत्रालय: सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए अनिवार्य नहीं होगी पीएचडी, सभी शिक्षण संस्थान करेंगे इस नियम का पालन