- Dainik Bhaskar Hindi
- Career
- Nit recruitment of faculty position 2020 last date extended know latest date of apply
दैनिक भास्कर हिंदी: NIT Recruitment 2020: एनआईटी में आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ी, जानें क्या है नई तिथि

डिजिटल डेस्क। राष्ट्रीय प्रौद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) में कई पदों पर नियुक्तियां होने जा रही है। जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मार्च 2020 थी। लेकिन लॉकडाउन और कोविड-19 के मद्देनजर एनआईटी ने इस तारीख को आगे बढ़ा दिया है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां:
- आवेदन करने की आरंभ तिथि: 24 फरवरी 2020
- आवेदन करने की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2020
- ऑफलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 06 अप्रैल 2020
पदों का विवरण:
- प्रोफेसर- 3 पद
- एसोसिएट प्रोफेसर- 4 पद
- असिस्टेंट प्रोफेसर- 5 पद
शैक्षणिक योग्यता:
- उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में पीएचडी डिग्री होना आवश्यक है।
चयन प्रक्रिया:
- उम्मीदवारों का चयन प्रजेंटेशन और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
महत्वपूर्ण लिंक:
नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए | यहां क्लिक करें |
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए | यहां क्लिक करें |
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।