PGCIL: यदि आपने इंजीनीयरिंग की है, तो AET के लिए यहां करें आवेदन

PGCIL Powergrid Recruitment 2020 For AET On 110 Posts
PGCIL: यदि आपने इंजीनीयरिंग की है, तो AET के लिए यहां करें आवेदन
PGCIL: यदि आपने इंजीनीयरिंग की है, तो AET के लिए यहां करें आवेदन

डिजिटल डेस्क। PGCIL (पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) ने GATE, 2019 के जरिए असिस्टेंट इंजीनीयर ट्रेनी के 110 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जो भी कैंडिडेट्स PGCIL में ट्रेनिंग करने के इच्छुक हैं, वे 7 फरवरी, 2020 तक या उससे पहले ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि आवेदन प्रक्रिया सोमवार यानी 20 जनवरी से शुरू की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://www.powergridindia.com/ पर लॉग इन करें।

पद और पदों की संख्या

 AET (इलेक्ट्रिकल)  82
 AET (इलेक्ट्रॉनिक्स)  10
 AET (सिविल)  18
 कुल  110

महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि : 20 जनवरी, 2020
  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 7 फरवरी, 2020

आयु सीमा :

  • मिनिमम : 18 वर्ष
  • मैक्सिमम : 28 वर्ष

फीस :

 SC / ST  निशुल्क
 एक्स सर्विसमेैन / PWD 

 निशुल्क

 OBC / Gen  500 रुपए

शैक्षणिक योग्यता :
  • इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास संबंधित ब्रांच में बीई या बी. टैक या बीएससी (इंजीनीयरिंग) की डिग्री होनी अनिवार्य है।
  • अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
महत्वपूर्ण लिंक :
 नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए

 यहां क्लिक करें

 वेबसाइट पर जाने के लिए

 यहां क्लिक करें

Created On :   18 Jan 2020 3:23 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story