SECL में ट्रेड अप्रेंसिट प्रशिक्षिण हेतु नोटिफिकेशन जारी, जानें डिटेल

Recruitment in south eastern coalfields limited, trade apprentice, read all details
SECL में ट्रेड अप्रेंसिट प्रशिक्षिण हेतु नोटिफिकेशन जारी, जानें डिटेल
SECL में ट्रेड अप्रेंसिट प्रशिक्षिण हेतु नोटिफिकेशन जारी, जानें डिटेल

डिजिटल डेस्क। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) ने ट्रेड अप्रेंसिट प्रशिक्षिण हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एसईसीएल कुल 5500 पदों पर भर्तियां करेगा। चयनित अभ्यर्थियों को प्रति माह 7655 रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा। अगर आप आवेदन करने के इच्छुक है तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

पदों का विवरण :

  • कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग सहायक - 1400 पद
  • स्टेनोग्राफर इंग्लिश - 50 पद
  • स्टोनोग्राफर हिंदी - 50 पद
  • सेक्रेटरियल असिस्टेंट - 50 पद
  • इलेक्ट्रीशियन - 1600 पद
  • फिटर - 1500 पद
  • वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) - 390 पद
  • टर्नर - 50 पद
  • मैकेनिक - 50 पद
  • डिजल मैकेनिक - 120 पद
  • ड्राफ्ट्समैन (सिविल) - 25 पद
  • ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिल) - 15 पद
  • मैकेनिक ऑटो,इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रोनिक - 100 पद
  • प्लम्बर - 50 पद
  • कारपेंटर - 50 पद

कुल पद - 5500

महत्वपूर्ण तिथियां :

  • ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तिथि - 27 मई 2019
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 23 जुलाई 2019

आयु सीमा :

  • न्यूनतम 16 वर्ष और अधिकतम 18 वर्ष

शैक्षिणक योग्यता :

  • उम्मीदवार ट्रेड या एस.सी.व्ही.टी से मान्यता प्राप्त संस्थान से आई.टी.आई में उत्तीर्ण हो।
  • अभ्यर्थी 8वीं/10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो।

चयन प्रक्रिया :

  • चयन प्रक्रिया में उन्हीं उम्मीदवारों के आवेदन पर विचार किया जाएगा, जिन्होंने 27-5-19 से 23-7-19 तक अप्रेंटिससिप पोर्टल पर एसईसीएल के लिए आवेदन किया हो। प्रशिक्षण हेतु चिकित्सीय जांच में उपयुक्त पाए गए अभ्यर्थियों का चयन भारत सरकार की आरक्षण नीति, आई.टी.आई के सभी सेमेस्टर के अंकों के प्रतिशत (मेरिट) के आधार पर किया जाएगा। समान प्राप्तांक प्रतिशत होने पर उम्र में बड़े आवेदक को वरीयता दी जाएगी। 

वेतन :

  • चयनित उम्मीदवार को नियमानुसार निर्धारित दर से 7655 रुपए का स्टाइपेंड का भुगतान किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन :

  • इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://www.apprenticeship.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

Created On :   1 Jun 2019 7:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story