Delhi District Court: DDC में 417 पदों पर भर्तियां जारी, जानें कब तक कर सकते है आवेदन 

Vacancy in Delhi district court for various posts
Delhi District Court: DDC में 417 पदों पर भर्तियां जारी, जानें कब तक कर सकते है आवेदन 
Delhi District Court: DDC में 417 पदों पर भर्तियां जारी, जानें कब तक कर सकते है आवेदन 

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों के लिए दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में कई पदों पर भर्ती निकली हैं। सरकार ने इस बात की जानकारी दिल्ली कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर दी। आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और भूतपूर्व सैनिकों के लिए पद आरक्षित है। फिलहाल पदों की संख्या टेंटेटिव है, समय के अनुसार पद घटाए या बड़ाए भी जा सकते है। हालांकि आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और इच्छुक कैंडिडेट्स 21 फरवरी शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अधिसूची पढ़ें।

https://delhicourts.nic.in/Forms/2021/Feb/2.pdf

कुल पद: 417

पदों के नाम 

  • चपरासी 
  • अर्दली 
  • डाक चपरासी
  • चौकीदार, स्वीपर
  • सफाई कर्मचारी
  • प्रोसेस सर्वर

महत्वपूर्ण तारीखें 

  • आवेदन शुरू होने की तारीख : 07/02/2021
  • ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख : 21/02/2021 शाम 05 बजे तक।
  • वेतन परीक्षा फीस भरने की आखिरी तारीख : 21/02/2021
  • परीक्षा की तारीख : 08/03/2021
  • एडमिट कार्ड उपलब्ध होने की तारीख : मार्च 2021

पात्रता एवं योग्यता 

  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 वी पास
  • दो साल के अनुभव के साथ, एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस और कक्षा 10 वी पास

आवेदन शुल्क

  • जनरल / ओबीसी : 500/-
  • एससी / एसटी / पीएच / ईडब्ल्यूएस : 250/-
  • परीक्षा शुल्क का भुगतान - डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ऑफलाइन मोड के माध्यम से आवेदक कर सकते है। 
  • आधिकारिक वेबसाइट - https://delhicourts.nic.in/ddc_website/web/recruitment#no-back-button
  •  

आयु सीमा (01/01/2021) तक

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 27 वर्ष


 

 


 

 

Created On :   4 Feb 2021 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story