अकोला: मूक बधिरों की सेवा ईश्वर की सेवा है - अनिल गावंडे

मूक बधिरों की सेवा ईश्वर की सेवा है - अनिल गावंडे
  • मूक-बधिर वर्ग भी समाज का अभिन्न अंग
  • उनकी सेवा वास्तव में ईश्वर की सेवा

डिजिटल डेस्क, अकोला. मूक-बधिर वर्ग भी समाज का अभिन्न अंग है और सभी सेवाओं से बढ़कर उनकी सेवा वास्तव में ईश्वर की सेवा है। समाज को उनके प्रति कृतज्ञता की भावना विकसित करनी चाहिए और उनके साथ सम्मान पूर्वक व्यवहार करना चाहिए। ऐसा प्रतिपादन लोकजागर मंच के संस्थापक व प्रहार जनशक्ति के प्रदेशाध्यक्ष अनिल गावंडे ने किया। स्थानीय जिलाaपरिषद कर्मचारी भवन में सभी जाति-धर्मों के मूक-बधिरों का राज्य स्तरीय वर-वधू परिचय सम्मेलन सोमवार को संपन्न हुआ।इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे विधायक वसंत खंडेलवाल, विदर्भ वैधानिक विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व विधायक तुकाराम बिडकर, पूर्व नगरसेवक मंगेश काले, दिलीप देशमुख, गौतम गवई, एकवीरा मल्टीपर्पज फाउंडेशन के निदेशक श्रीकांत बंसोड़, आयोजक पंकज जायले और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

समारोह का प्रारम्भ मान्यवरों के हाथों दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। समारोह में अनिल गावंडे ने मूक-बधिर और सभी दिव्यांगों को समाज ने सहयोग करने की अपील की। विधायक वसंत खंडेलवाल एवं पूर्व विधायक तुकाराम बिड़कर ने सामाजिक जागरूकता के साथ आयोजित कार्यक्रम के लिए आयोजकों को बधाई दी। इस समय उत्कृष्ट आयोजन के लिए पंकज जायले को सम्मानित किया गया। इस सम्मेलन में प्रदेश भर से 300 युवक-युवतियों ने मूक-बधिर सांकेतिक भाषा में अपना वैवाहिक परिचय दिया। इस सम्मेलन में कुल 600 बायोडाटा एकत्रित किये गये। इन सभी का बायोडाटा परिचय पत्रिका 19 फरवरी को शिव जयंती के अवसर प्रकाशित किया जाएगा। समारोह में पूर्व पालक मंत्री एवं राज्य विकलांग कल्याण विभाग के अध्यक्ष बच्चू कडू ने ऑनलाइन शुभकामनाएं दी।

परिचय, संचालन एवं आभार एड.सुधाकर खुमकर ने किया, जबकि मूक बधिरों हेतु सांकेतिक संचालन आसावरी मुले, साक्षी उमाकांत खंडेराव, प्रेरणा उमाकांत खंडेराव ने किया। सफलता के लिए आयोजन समिति के अमोल देशमुख, गुणवंत महल्ले, अभय मुले, अश्विन कट्टा, मुजमील खान, किशोर देशमुख, मिलिंद गोतरकर, मधुर खंडेलवाल, उमाकांत खंडेराव, जयदीप ढोले, सुदर्शन अमले, करीम खान, बलिराम थोप, प्रणय बाबर, दिवाकर के साथ ही पितले, रूपाली ढोले, रेखा महल्ले, अनीता मुले, विद्या खंडेराव, नलिनी धवले, नाजिया परवीन, गोपी चकर, तुषार जयले, संतोष सोनुले, सचिन गाडेकर, उमेश कोटुकले आदि ने परिश्रम लिया।

Created On :   27 Dec 2023 12:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story