- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने...
Patel College Bhopal: पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने सफलतापूर्वक पूरे किए 24 वर्ष — MPU में स्थापना दिवस पर हुआ भव्य आयोजन एवं 500+ पौधों का वृक्षारोपण

भोपाल। मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (MPU) में पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के 24वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह दिन संस्थान की दो दशकों से अधिक की उल्लेखनीय शैक्षणिक यात्रा को सम्मानित करने और भावी लक्ष्यों के प्रति नई ऊर्जा के साथ अग्रसर होने का प्रतीक बना।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि MPU की कुलाधिपति श्रीमती प्रीति पटेल जी ने संस्थान के मूल उद्देश्यों, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, “हमारा लक्ष्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण, मूल्यनिष्ठ और भविष्योन्मुख शिक्षा देना रहा है। MPU आज एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जो विद्यार्थियों को न केवल ज्ञान देता है, बल्कि उन्हें सामाजिक रूप से जिम्मेदार नागरिक भी बनाता है।”

इस अवसर पर MPU के प्रो-चांसलर डॉ. अजीत सिंह पटेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा, “आज MPU जो कुछ भी है, वह हमारी कुलाधिपति प्रीति पटेल जी की दूरदर्शिता और अथक परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने इस संस्था को एक सपना नहीं, एक मिशन की तरह देखा और उसी भावना से इसे दिशा दी। उन्हीं के प्रयासों से यह समूह देश के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों की सूची में शामिल हुआ है।”
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में MPU परिसर में 500 से अधिक पौधों का सामूहिक वृक्षारोपण भी किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के सभी विभागों के संकाय सदस्य, अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और हरित परिसर की दिशा में MPU की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रेरणादायक वक्तव्य और संस्थान की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का समापन संस्थान के उज्जवल भविष्य के संकल्प और पर्यावरणीय चेतना के साथ हुआ।
Created On :   15 July 2025 7:35 PM IST