National Technology Day: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का उत्सव सम्पन्न

रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का उत्सव सम्पन्न

भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस का आयोजन इंस्टिट्यूशन इनोवेशन काउंसिल सेल एवं फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में उत्साहपूर्वक किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में तकनीकी कौशल, नवाचार और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना था।

कार्यक्रम का शुभारंभ कुलसचिव डॉ. संगीता जौहरी एवं वाइस प्रिंसिपल डॉ. विनय यादव द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को तकनीकी जागरूकता, नवाचार और समस्या समाधान कौशल के महत्व को समझाया। इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों को व्यावहारिक तकनीकी ज्ञान, सहयोगात्मक कार्यशैली और नेतृत्व कौशल विकसित करने का अवसर प्रदान करता है। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय सदैव से ही शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी और नवाचार के क्षेत्र में छात्रों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता देता आया है, और यह आयोजन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

कार्यक्रम के अंतर्गत स्पार्क जीनियस शीर्षक से तीन प्रमुख प्रतियोगिताओं – ब्रेन बाइट बैटल, टेक कैनवस और टेक ट्रेक का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं ने छात्रों को अपनी तकनीकी योग्यता और नवाचार क्षमताओं को प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच प्रदान किया।

प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन डॉ. बासंती मैथ्यू (एचओडी, कॉमर्स) एवं डॉ. नीता घंगरकर द्वारा किया गया। ब्रेन बाइट बैटल प्रतियोगिता में अंकेश कुमार ने प्रथम स्थान, दीक्षा गौतम ने द्वितीय स्थान और रजनीश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। टेक कैनवस में अस्मिता प्रथम, अंजली कुमारी द्वितीय तथा देवांशी तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं टेक ट्रेक (टीम प्रतियोगिता) में टीम टेक वॉरियर्स ने प्रथम, टीम द गोल्डन वॉरियर्स ने द्वितीय और टीम मैप मास्टर्स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Created On :   16 May 2025 7:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story