- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- NAAC "A" ग्रेड मान्यता प्राप्त...
कैंपस प्लेसमेंट: NAAC "A" ग्रेड मान्यता प्राप्त एसआईआरटी कॉलेज के कैंपस प्लेसमेंट में स्टूडेंट्स मिले बेहतरीन पैकेज।

भोपाल। दो दशक से इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व फार्मेसी में सेंट्रल इंडिया का अग्रणी एसआईआरटी कॉलेज अपने इंडस्ट्री रेडी टीचिंग -लर्निंग एप्रोच , बेहतर प्लेसमेंट रिकॉर्ड व स्टूडेंट्स के ओवरआल डेवलपमेंट के लिए जाना जाता है। भोपाल के अयोध्या बाई पास मैन रोड स्थित एसआईआरटी कॉलेज का 125 से अधिक कॉर्पोरेट , देश के टॉप इंस्टीटूशन्स से अनुबंध है, जिसके अंतरगत स्टूडेंट्स को फर्स्ट ईयर से ही इंडस्ट्री डिमांड, रिसर्च, इनोवेशन व करियर से जुड़े सभी आवश्यक ट्रेनिंग व एक्सपोज़र मिलता है। कॉलेज की हर सत्र में 100% सीट्स भर रही है जो किसी भी कॉलेज के लिए बड़ी उपलब्धि है। एसआईआरटी कॉलेज ने पिछले दो सत्र में शानदार प्लेसमेंट व इंटर्नशिप के साथ इतिहास रचा है। कॉलेज में स्टूडेंट्स का टीसीएस, इन्फ़ोसिस, विप्रो , टाटा , एलएंडटी माइंडट्री, पोलीकैब, आईसीआईसीआई बैंक , आईटीसी , एयरटेल , हेक्सावेयर जैसे कई टॉप कॉर्पोरेट ब्रांड्स में सिलेक्शन हुआ है। इसके अलावा कॉलेज के स्टूडेंट्स अमेज़ॉन व कई कॉर्पोरेट में इंटर्नशिप कर रहे है।
एसआईआरटी कॉलेज को NAAC-A ग्रेड की मान्यता मिली है। प्रथम साइकिल में ये उपलब्धि पाने वाला एसआईआरटी कॉलेज प्रदेश का पहला एफिलिएटेड (सम्बद्ध) इंजीनियरिंग कॉलेज है। यूजीसी की गाइडलाइन के तहत राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) पूरे देश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को रेटिंग देती है। नैक के मुताबिक जो भी कॉलेज निरीक्षण के दौरान उनके तय किये गये मापदंडों पर खरे उतरते है, उन्हें ही ये ग्रेड हासिल होती है। सेज ग्रुप सीएमडी व कॉलेज के चेयरमैन इंजी संजीव अग्रवाल ने कहा हमारा ये निरंतर प्रयास रहा है कि हम स्टूडेंट्स को गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करे। एसआईआरटी कॉलेज प्रदेश का गौरव है कॉलेज को NBA की भी मान्यता प्राप्त है। सेज ग्रुप के 50,000+ पास आउट स्टूडेंट्स आज देश विदेश के टॉप कम्पनीज में करियर बना रहे है या बिज़नेस में नई ऊंचाई छू रहे है। कॉलेज द्वारा स्टूडेंट को 30 लाख तक का प्लेसमेंट ऑफर मिल चूका है। कॉलेज में सत्र 2025-26 में प्रवेश आरम्भ हो चूका है।
Created On :   24 May 2025 4:09 PM IST