Sage Bhopal: सेज इंटरनेशनल स्कूल, भोपाल ने सिटी टॉपर और 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का किया सम्मान

सेज इंटरनेशनल स्कूल, भोपाल ने सिटी टॉपर और 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों का किया सम्मान

भोपाल। सेज इंटरनेशनल स्कूल, भोपाल ने बहुत ही कम समय में शहर को सीबीएसई बोर्ड में सिटी टॉपर देकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस वर्ष सिटी टॉपर शौर्य वर्धन शर्मा रहे, जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया। यह सफलता विद्यालय के कमांडर संजीव अग्रवाल के नेतृत्व और उनके छात्रों के सर्वांगीण विकास के विजन का परिणाम है। विद्यालय की प्रबंध निदेशक साक्षी बंसल अग्रवाल ने भी छात्रों को प्रोत्साहित कर उनकी इस सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस अवसर पर स्कूल ने 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रोंको ₹11,000 की प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया,और उनके अभिभावकों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल में किया गया, जहां टॉपर्स और उनके परिवारजनों को सेज ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती किरण अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या , डायरेक्टर जनरल डॉ.पी.एस. राजपूत, एजुकेशन एडवाइजर डॉ. निर्मल भटनागर भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और छात्रों को प्रेरित करने के लिए यह पहल की गई है। छात्रों और उनके माता-पिता ने इस सम्मान के लिए विद्यालय का धन्यवाद व्यक्त किया और इसे उनकी सफलता का महत्वपूर्ण कदम बताया।

सेज इंटरनेशनल स्कूल, भोपाल निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

Created On :   16 May 2025 5:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story