टॉपर्स सम्मान समारोह: सेज इंटरनेशनल स्कूल, कोलार द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के टॉपर्स का भव्य सम्मान समारोह आयोजित।

सेज इंटरनेशनल स्कूल, कोलार द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं के टॉपर्स का भव्य सम्मान समारोह आयोजित।
शहर के टॉपर शौर्य वर्धन शर्मा को ₹1,00,000 एवं अन्य 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ₹11,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

भोपाल। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता के नए मानदंड स्थापित करते हुए सेज इंटरनेशनल स्कूल, कोलार रोड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों के उल्लेखनीय शैक्षणिक प्रदर्शन का भव्य समारोह में सम्मान किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों की मेहनत, लगन और उपलब्धियों को न सिर्फ सराहा गया, बल्कि उन्हें प्रोत्साहन राशि देकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी गईं।

समारोह के मुख्य अतिथि सेज ग्रुप के सीएमडी इंजीनियर संजीव अग्रवाल और चेयरपर्सन किरण अग्रवाल ने शहर के टॉपर शौर्य वर्धन शर्मा को ₹1,00,000 (एक लाख रुपये) की प्रोत्साहन राशि का चेक भेंट किया। शौर्य वर्धन शर्मा ने अपनी कड़ी मेहनत और अनुशासन से भोपाल शहर में टॉप कर विद्यालय और परिवार दोनों का नाम रोशन किया।

इसके साथ ही कक्षा 10वीं और 12वीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अन्य मेधावी विद्यार्थियों को भी ₹11,000 की राशि देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान न केवल विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा, बल्कि अन्य छात्रों को भी उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करेगा।

सेज ग्रुप के सीएमडी इंजीनियर संजीव अग्रवाल ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा

“सेज ग्रुप केवल शिक्षा प्रदान करने में विश्वास नहीं रखता, बल्कि हम प्रतिभाओं को पहचानने, निखारने और उन्हें सही दिशा देने में भी विश्वास करते हैं। हमारे विद्यार्थियों की यह सफलता उनके परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के निरंतर सहयोग का प्रतिफल है। सेज ग्रुप हमेशा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध है।”

इस कार्यक्रम में विद्यालय के डायरेक्टर जनरल पी एस राजपूत, प्राचार्या श्रीमती भावना श्रीवास्तव, एजुकेशन एडवाइजर बी एन त्रिशाल, एजुकेशन कंसल्टेंट निर्मल भटनागर एवं शिक्षकगण, अभिभावकगण , छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। स्कूल परिसर में उत्सव का माहौल था, जहां विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सराहते हुए तालियों की गूंज सुनाई दी।

इस मौके पर सेज ग्रुप की एमडी साक्षी अग्रवाल बंसल ने कहा "यह सम्मान समारोह उन सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा जो मेहनत और लगन से अपनी मंज़िल को पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल परीक्षा में अच्छे अंक लाना नहीं है, बल्कि हर विद्यार्थी को एक जिम्मेदार, आत्मनिर्भर और मूल्यनिष्ठ नागरिक बनाना है।"

सेज इंटरनेशनल स्कूल, कोलार रोड निरंतर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक संसाधन और सकारात्मक वातावरण प्रदान करते हुए उन्हें उनके सपनों को साकार करने के लिए सशक्त बना रहा है।

Created On :   16 May 2025 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story