- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- विकसित भारत बनाने कृषि विकास दर 5...
New Delhi News: विकसित भारत बनाने कृषि विकास दर 5 प्रतिशत बनाए रखना जरूरी - शिवराज

- अर्थव्यवस्था में कृषि क्षेत्र को एक ट्रिलियन डॉलर का योगदान देना होगा
- विकसित भारत बनाने कृषि विकास दर 5 प्रतिशत बनाए रखना जरूरी
New Delhi News. केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अगर वर्ष 2047 तक कृषि के क्षेत्र में विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करना है तो 5 प्रतिशत कृषि विकास दर हमें लगातार बनाए रखनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि ये संभव है और हम ये लक्ष्य प्राप्त करेंगे। पूसा परिसर में कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और आईसीएआर संस्थानों के निदेशकों के वार्षिक सम्मेलन के अवसर पर पत्रकारों से बात करते श्री चौहान ने कहा कि अगर देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था वाला बनाना है कि कृषि क्षेत्र को एक ट्रिलियन डॉलर का योगदान देना होगा। उसके हिसाब से लक्ष्य तय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी 6 प्रतिशत निर्यात होता है, उसको बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक करने का प्रयास है। आधुनिक तकनी के माध्यम से लक्ष्य अर्जित करने पर ध्यान केन्द्रित है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक लैंड हॉल्डिंग घटकर 0.6 हेक्टेयर तक होने का अनुमान है। ऐसी परिस्थिति में केवल खाद्यान्न उत्पादन से काम नहीं चलेगा, उसके साथ मधुमक्खी पालन, पशुपालन, मत्स्यपालन, बागवानी इत्यादि को भी बढ़ावा देना होगा।
Created On :   20 May 2025 9:37 PM IST