- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- बहन को तलाक देने की बात पर नाराज...
Chhindwara News: बहन को तलाक देने की बात पर नाराज सालों ने जीजा को उतारा मौत के घाट

- बहन को तलाक देने की बात पर नाराज सालों ने जीजा को उतारा मौत के घाट
- पुलिस ने अंधे हत्याकांड का खुलासा कर दोनों सालों को किया गिरफ्तार
Chhindwara News: शराब पीकर पत्नी से विवाद कर मारपीट करने वाले जीजा ने जब तलाक देने की धमकी दी तो दोनों सालों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। पहले मामला हादसा लग रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हत्या का िनकला। पुलिस ने इस अंधे हत्याकांड का खुलासा कर मृतक के दोनों सालों को गिरफ्तार कर जेल भेज िदया है।
पुलिस ने बताया कि चांदामेटा थाना क्षेत्र के भमोड़ी कॉलरी निवासी 34 वर्षीय विक्की पिता बाबूलाल रावतेल की शादी लगभग 5 से 6 साल पहले कोलपुरा निवासी नंदनी से हुई थी। विक्की शराब पीकर अक्सर पत्नी नंदनी से विवाद और मारपीट करता था। इससे परेशान होकर वह अपने मायके में रहने लगी थी। 6 अगस्त की रात विक्की अपनी पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा गया था। पत्नी ने साथ चलने से इनकार कर दिया था। विक्की ने िववाद करते हुए नदंनी को तलाक देने की धमकी दी थी। इससे नाराज नंदनी के दोनों भाई 26 वर्षीय अंकित रावतेल और 23 वर्षीय आशीष रावतेल ने लोहे की राॅड से हमला कर दिया था। आरोपियों ने मरणाशन हालत में विक्की को नाले में फेंक दिया था। दूसरे दिन 7 अगस्त की सुबह नाले में घायल अवस्था में मिले विक्की को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया था। नागपुर में इलाज के दौरान 11 अगस्त को विक्की की मौत हो गई थी। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि सिर पर आई चोट से विक्की की मौत हुई है। जांच के बाद पुलिस ने मृतक के दोनों सालांे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम-
हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में परासिया डीएसपी जितेन्द्र जाट, चांदामेटा टीआई ईश्वरी पटले, बड़कुही चौकी प्रभारी अक्रजय धुर्वे, प्रधान आरक्षक भदैव मरावी, आरक्षक योगेश शिवहरे, प्रदीप बघेल, अमित कुशराम शामिल है।
Created On :   17 Aug 2025 2:57 PM IST