Dhule News: ट्रैक्टर की लाइट चुराने के शक में अमानवीय कृत्य, अपहरण कर नाबालिग को बैलगाड़ी से बांधकर दागा

ट्रैक्टर की लाइट चुराने के शक में अमानवीय कृत्य, अपहरण कर नाबालिग को बैलगाड़ी से बांधकर दागा
  • दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
  • 14 वर्षीय लड़के का अपहरण कर अत्यंत क्रूरता से यातनाएं दी
  • ट्रैक्टर की लाइट चुराने के शक में प्रताड़ना

Dhule News. शिरपुर-जलोद मार्ग के भामपुर शिवार में शनिवार सुबह 14 वर्षीय लड़के का अपहरण कर अत्यंत क्रूरता से यातनाएं देने का मामला सामने आया है। ट्रैक्टर की लाइट चोरी करने के शक में आरोपियों ने नाबालिग हिमांशु संतोष गवले (निवासी पुराना भामपुर) को जबरन कार में बिठाया और ईंट भट्टे के पास ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की। बाद में उसे लोहे की बैलगाड़ी से बांधकर नीचे आग जला दी गई।

आग के कारण लोहे की चादर तपने से वह गंभीर रूप से झुलस गया। घायल बच्चे का शिरपुर शासकीय उपजिला अस्पताल में उपचार जारी है। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने चिंतामण उर्फ चिंटू साहबराव कोली और सचिन उर्फ डॉक्टर साहबराव कोली के खिलाफ अपहरण, मारपीट और जान से मारने के प्रयास समेत बाल संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

ग्रामीणों में गुस्सा

घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने ऐसी दहशत फैलाने वाली घटनाओं पर तुरंत और कठोर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने तथा नाबालिगों पर हो रहे अत्याचार रोकने हेतु प्रभावी उपाय लागू करने की आवश्यकता जताई है।

Created On :   23 Nov 2025 6:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story