Trimbakeshwar News: झमाझम बारिश से सिंचन बांध लबालब, मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या घटी

झमाझम बारिश से सिंचन बांध लबालब, मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या घटी
  • त्र्यंबक 91 मिमी, वेलुंजे 160 मिमी, हर्सूल 96 मिमी वर्षा दर्ज
  • यातायात सुचारु करने की मांग
  • मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या घटी

Trimbakeshwar News. शहर सहित पूरे तहसील क्षेत्र में संतोषजनक बारिश हुई है। इसके चलते लगभग सभी बांध लबालब हो गए हैं। पिछले तीन दिनों में त्र्यंबक में 91 मिमी, वेलुंजे में 160 मिमी और हर्सूल में 96 मिमी वर्षा दर्ज की गई। लगातार वर्षा से ग्रामीणों के बीच खुशी का माहौल है। सीजन की शुरुआत में हुई बेमौसमी बारिश से किसानों को कोई नुकसान नहीं हुआ था। वर्तमान में हो रही झमाझम बारिश से भी न तो शहर में बाढ़ आई है और न ही किसी तरह की हानि हुई है। हालांकि, इगतपुरी और त्र्यंबक तहसील के सीमावर्ती धारगांव स्थित वाड़ी में कुछ घरों में पानी घुसने की खबर है। ग्रामीण जलभराव से परेशान हैं और उन्हें सड़कें तलाशनी पड़ रही हैं।

यातायात सुचारु करने की मांग

लगातार बारिश के कारण तहसील के गांवठा ग्राम पंचायत सीमाक्षेत्र के वटक पाड़ा, बालापाड़ा और घोंगडीपाड़ा बस्तियों में पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हो गया है। इस पृष्ठभूमि में सरपंच और ग्रामीणों ने लोकनिर्माण विभाग से तत्काल कार्रवाई कर आवागमन सुचारु करने की मांग की है।

मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या घटी

तेज बारिश के चलते ज्योतिर्लिंग त्र्यंबकेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या कम हो गई है। इससे स्थानीय बाजार भी सूना पड़ा है और कई व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं। हालांकि, शुक्रवार को पोला पर्व, शनिवार को शनि अमावस्या और रविवार-सोमवार को बाजार में भीड़ बढ़ने की संभावना है।

अब तक (जून से सितंबर 2025 तक) त्र्यंबकेश्वर में 2,166 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है, जबकि वर्ष 2024 में यह मात्र 1,340 मिमी थी। यानी इस वर्ष औसत से कहीं अधिक बारिश हुई है। गौतमी गोदावरी बांध (क्षमता 1,868 दलघफू) इस समय ओवरफ्लो हो रहा है और बांध से 3,450 क्यूसेक पानी का विसर्ग शुरू हो चुका है।

प्राकृतिक सौंदर्य निखरा

बारिश के बाद त्र्यंबकेश्वर का प्राकृतिक सौंदर्य देखते ही बनता है। पहाड़ियों से झरने बह रहे हैं और अंजनेरी पर्वत से आने वाली तेज़ हवाओं के कारण पहाड़ों से गिरता पानी आसमान को छूता हुआ प्रतीत हो रहा है। इस अद्भुत दृश्य का आनंद लेने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है।

Created On :   21 Aug 2025 7:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story