- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बरगी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का...
MP News: बरगी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, रेत ठेकेदार की हत्या कर नहर में फेंकी थी लाश

- बरगी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा
- जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सगड़ा केनाल पुल के नीचे पानी में कचरे में एक लाश फंसी है
- महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, रेत ठेकेदार की हत्या कर नहर में फेंकी थी लाश
डिजिटल डेस्क, जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र की सगड़ा झपनी नहर में बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मिली रेत ठेकेदार नितेश विश्वकर्मा की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो युवकों और एक महिला को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि रेत कारोबार और ट्रक खरीदी में हुए आर्थिक विवाद के चलते तीनों आरोपियों ने मिलकर नितेश की हत्या की और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को नहर में फेंक दिया।
24 अगस्त की रात करीब 8:30 बजे नितेश विश्वकर्मा (25 वर्ष), निवासी संजय नगर, अपने परिवार के साथ घर पर था। इसी दौरान उसके पास एक फोन आया और वह बिना कुछ बताए अपनी इनोवा कार (क्रमांक एमपी 20 सीजी 7482) लेकर घर से निकल गया। परिजनों ने सोचा कि वह काम के सिलसिले से बाहर गया है, क्योंकि अक्सर वह देर रात लौटता था। लेकिन जब वह वापस नहीं लौटा, तो उसके पिता सुधीर कुमार विश्वकर्मा ने थाना रांझी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सगड़ा केनाल पुल के नीचे पानी में कचरे में एक लाश फंसी है। शव को बाहर निकाला गया तो उसकी शिनाख्त नितेश विश्वकर्मा के रूप में हुई। शव पर सिर में चोट के गंभीर निशान पाए गए, वहीं घटनास्थल के पास खून, घसीटने के निशान और मृतक की घड़ी भी बरामद हुई। शुरुआती जांच में ही यह स्पष्ट हो गया कि नितेश की हत्या कर शव को नहर में फेंका गया है। पुलिस ने गहन जांच और मोबाइल कॉल डिटेल्स की छानबीन के आधार पर पता लगाया कि होटल पसरीचा की इवेंट मैनेजर मीनाक्षी कपूर, उसके पार्टनर रमनदीप सिंह मारवाहा निवासी मस्ताना चौक रांझी और तौकीर खान निवासी आनंद नगर अधारताल ने मिलकर हत्या की योजना बनाई थी।
रेत कारोबार और ट्रक खरीद-बिक्री में हुए घाटे और हिसाब-किताब के विवाद को लेकर तीनों ने नितेश को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया। आरोप है कि रमनदीप ने हत्या की योजना बनाकर मीनाक्षी और तौकीर को 50-50 हजार रुपए दिए थे। घटना को अंजाम देने के बाद शव को छिपाने के लिए नहर में फेंक दिया गया।
बरगी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर नकदी भी जब्त की। तौकीर खान से 1 लाख रुपए और मीनाक्षी कपूर से 40 हजार रुपए बरामद किए गए। जांच में यह रकम हत्या की सुपारी के तौर पर दी गई थी।
Created On :   30 Aug 2025 5:59 PM IST