बोगस फर्मों से कारोबार से दो करोड़ के टैक्स चोरी का अनुमान

बोगस फर्मों से कारोबार से दो करोड़ के टैक्स चोरी का अनुमान
जीएसटी की कार्रवाई, दो प्रतिष्ठान के विरुद्ध जाँच पूरी, 10 लाख रुपए कराए जमा

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

फ्यूल ऑइल, पायरोलिपिक ऑइल (टायर ऑइल) बनाने वाली फर्मों के विरुद्ध स्टेट जीएसटी अधिकारियों की टीमों द्वारा छापे की कार्रवाई रविवार को भी जारी रही। अभी तक चार फर्मों के विरुद्ध जाँच पूरी कर ली गई है। जाँच में पता चला है कि बोगस कंंपनियों द्वारा कारोबार कर शासन को दो करोड़ का नुकसान पहुँचाया जा रहा था। जाँच टीमों द्वारा दस्तावेज जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्टेट जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर आरके ठाकुर ने बताया कि रविवार को बालाजी के संचालक विशाल अग्रवाल और श्री बालाजी के संचालक हर्षित अग्रवाल व सुरेश अग्रवाल द्वारा दस्तावेज जमा करने के बाद पाँच-पाँच लाख रुपए जमा कराए गए हैं। दस्तावेजों से टैक्स चोरी का पता लगाया जा रहा है। अर्हम ट्रेडर्स की संचालक अर्चना पाटनी और कारर्पोरेट क्यूब के संचालक सौरभ नामदेव द्वारा संचालित किए जा रहे फर्जी फर्मों के कारोबार का पता लगाया जा रहा है। जाँच टीम ने फर्म के कारोबार से संबंधित दस्तावेज जमा कराए हैं। जाँच टीम द्वारा रविवार से अधीरा एडसिव केमिकल्स के संचालक अभिषेक पांडे की फर्म के दस्तावेजों की जाँच की जा रही है। इसी प्रकार शक्ति नगर स्थित आस इंडस्ट्रीज के संचालक हेमेन्द्र राय तथा आस ब्रदर्स व सतेन्द्र राय फर्म के संचालक सतेन्द्र राय के फर्मों की जाँच रविवार से शुरू कर दी गई है। अभी तक पूरे दस्तावेज नहीं मिले हैं।

Created On :   29 May 2023 1:07 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story