Jabalpur News: बीएमटी यूनिट में दूसरे ट्रांसप्लांट की राह आसान, मिली नई मशीन

बीएमटी यूनिट में दूसरे ट्रांसप्लांट की राह आसान, मिली नई मशीन
  • मेडिकल कॉलेज की बोन मैराे ट्रांसप्लांट यूनिट में सिकलसेल थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों की बीएमटी के लिए तैयारियां शुरू
  • प्रबंधन का कहना कि समय के साथ पूरे स्टाफ की तैनाती यूनिट में हो जाएगी, जिसके बाद पूरी क्षमता के साथ यूनिट चलेगी।

Jabalpur News: नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में स्थापित बोन मैरो ट्रांसप्लांट यूनिट में तीन माह पहले हुए ट्रांसप्लांट के बाद अब दूसरे ट्रांसप्लांट की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस गति के पीछे की वजह है कि यहां बहुप्रतीक्षित स्टाफ और उपकरणों की कमी को कुछ हद तक पूरा कर दिया गया है।

प्रबंधन द्वारा नर्सिंग स्टाफ के साथ डेटा एंट्री ऑपरेटर, क्लास-3 और क्लास-4 वर्कर्स बीएमटी यूनिट काे दिए गए हैं, ताकि एक बार में 1 से 2 मरीजों का ट्रांसप्लांट किया जा सके, हालांकि 10 बेड की यूनिट काे चलाने के लिए अभी और स्टाफ की जरूरत है।

प्रबंधन का कहना कि समय के साथ पूरे स्टाफ की तैनाती यूनिट में हो जाएगी, जिसके बाद पूरी क्षमता के साथ यूनिट चलेगी। स्टाफ के साथ यूनिट को नई एफेरेसिस मशीन भी मिली है। इस मशीन से किसी भी उम्र के डोनर से बिना बेहोश किए स्टेम सेल निकाले जा सकते हैं। बता दें कि यूनिट में स्टाफ और उपकरणों की कमी का मुद्दा दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से उठाया था।

एक साथ दो ट्रांसप्लांट हो सकेंगे

यूनिट प्रभारी डॉ. श्वेता पाठक ने बताया कि नर्सिंग समेत अन्य स्टाफ मिलने और एफेरेसिस मशीन आने के बाद अब संभवत: इसी माह एक ट्रांसप्लांट होगा। ट्रांसप्लांट के लिए सिकलसेल और थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को चिन्हित किया गया है। धीरे-धीरे पेंडिंग केसेस पर काम किया जाएगा। एक बार मंे दो बच्चों का ट्रांसप्लांट भी प्लान कर सकते हैं।

यहां जांच और होने से कम्प्लीट हो जाएगी यूनिट

बता दें कि यूनिट में फ्लाे साइटोमेट्री जांच की सुविधा नहीं है। यह जांच न होने से मरीज दूसरे शहर पर निर्भर हैं। इससे उपचार में लगने वाले वक्त के बढ़ने के साथ आर्थिक भार भी बढ़ता है। फ्लाे साइटोमेट्री जांच होने से यूनिट कम्प्लीट हो जाएगी।

बीएमटी यूनिट में नई एफेरेसिस मशीन के साथ जरूरी स्टाफ तैनात किया गया है, ताकि ट्रांसप्लांट शुरू किए जा सकें। सिकलसेल-थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।

डॉ. नवनीत सक्सेना, अधिष्ठता,मेडिकल कॉलेज

Created On :   4 July 2025 2:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story