सट्टे के अड्डे पर रेड... 27 सटोरियों का निकाला जुलूस

सट्टे के अड्डे पर रेड... 27 सटोरियों का निकाला जुलूस
कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 45 हजार रुपए और 17 मोबाइल जब्त

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। श्याम टॉकीज राम मंदिर के पीछे चल रहे सट्टे के अड्डे पर टीम ने दबिश दी और यहां से 27 सटोरियों को दबोचा है। श्याम टॉकीज से सटोरियों का जुलूस निकाला गया। सटोरियों को पैदल कोतवाली लाया गया। सटोरियों से 45 हजार 600 रुपए नकद और दो लाख रुपए कीमत के 17 मोबाइल, कैलकूलेटर, 32 सट्टा पट्टी जब्त की गई है।

टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को लालबाग से नरेश सागंवानी को पकड़ा था। जिसने बताया कि श्याम टॉकीज के अर्पित पिता राकेश माहिल के लिए सट्टा लिखता है। दूसरी कार्रवाई में छोटा तालाब के समीप संजय डेहरिया को सट्टा पट्टी काटते पकड़ा था। संजय ने बताया कि वह श्याम टॉकीज निवासी अमित पिता रमेश भल्ला के लिए सट्टा काट रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने श्याम टॉकीज राम मंदिर के पीछे रेड कार्रवाई की है। यहां से 27 सटोरियों को दबोचा गया। कार्रवाई करने वाली टीम में एसआई नारायण बघेल, एएसआई ब्रजेश रघुवंशी, आरक्षक रविन्द्र ठाकुर, विकास बैस, युवराज रघुवंशी, सागर मर्सकोले, शैलेन्द्र राजपूत, अंकित जैन, डिम्पल इवनाती, कुसुम शामिल थी।




इन सटोरियों को दबोचा-




पुलिस ने अर्पित माहिल, आकाश बंदेवार, जितेन्द्र यादव, सचिन रंगारे, अमर वंशकार, राज वर्मा, श्याम ब्रम्हे, निलेश मरकाम, सैय्यद अरशद, चमन सरयाम, सुमित सल्लाम, सीताराम वर्मा, मोटू उर्फ अनैक चंद्रवंशी, रवि चौरे, पंचलाल उईके, तामसिंह इवनाती, अशोक यादव, किशोरीलाल पहाड़े, विपत यादव, शिवराम नागलकर, ओमप्रकाश उईके, कृष्णा मंडराह, संतोष चौहान, विद्याशंकर पाल, अमित भल्ला को सट्टा-पट्टी के साथ पकड़ा है। इन सटोरियों को पैदल कोतवाली लाकर उनके खिलाफ सट्टा एक्ट और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

जुआफड़... तीन जुआरी धराए, चार बाइक जब्त-

पुलिस ने बताया कि डुंगरिया चौकी क्षेत्र के कन्हान नदी के समीप चल रहे जुआफड़ पर दबिश दी गई थी। पुलिस ने जुआफड़ से रोराढेकनी निवासी ईश्वर इवनाती, कटकुही निवासी राजा साहू, सारई निवासी सुनील धुर्वे को पकड़ा। सात जुआरी मौके से फरार हो गए। जुआरियों से 15 हजार 900 रुपए नकद और चार बाइक जब्त की गई है। कार्रवाई करने वाली टीम में चौकी प्रभारी संजय सोनवानी, एसआई तरुण सिंह मरकाम, प्रधान आरक्षक कपूरचंद, दिलीप उपाध्याय, आरक्षक योगेश रघुवंशी शामिल है।

Created On :   2 Feb 2024 5:46 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story