जिला अस्पताल के जनरेटर में लगी आग

जिला अस्पताल के जनरेटर में लगी आग
  • कटनी जिला अस्पताल में हादसा
  • जनरेटर में लगी आग
  • पहले भी हो चुके हैं हादसे

भास्कर न्यूज, कटनी। जिला अस्पताल में जनरेटर में शुक्रवार दोपहर करीब सवा तीन बजे आग लग गई। जिससे हडक़ंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने धुआं उठते देखा, तो फायर ब्रिगेड कार्यालय को सूचना दी। जिसके बाद आनन-फानन में फायर वाहन मौके पर पहुंचा। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं फायरकर्मियों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से मौके पर कोई नहीं आया। उन्हे सब कदम अपने स्तर पर उठाने पड़े।

बताया गया है कि शार्ट सर्किट के कारण जनरेटर में आग लगी है। वायरिंग से जब धुआं उठा रहा था, तब लोगों ने देखा और हडक़ंप मच गया। हालांकि, राहत की बात ये थी कि जनरेटर मरीजों के वार्ड से दूर रहा। जिसके चलते खतरा कम रहा, साथ ही धुआं भी अस्पताल के अंदर नहीं जा सका।

पहले भी घट चुकी हैं ऐसी घटनाएं

जिला अस्पताल के नए भवन के प्रथम तल स्थित प्रसव कक्ष में 20 फरवरी की रात को लगी आग लग गई थी। इस मामले की जांच में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई थी। सीएस पर कार्रवाई का प्रस्ताव संभागायुक्त को कलेक्टर ने भेजा था। वहीं हाल ही में अस्पताल के वाटर कूलर में भी आग लगने की घटना सामने आई थी।

Created On :   5 Aug 2023 2:36 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story