प्रशासन की कार्रवाइयों का दौर जारी: मध्य प्रदेश के खरगोन में 23 देशी पिस्टल बरामद

मध्य प्रदेश के खरगोन में 23 देशी पिस्टल बरामद
  • आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस और प्रशासन की कार्रवाइयों का दौर जारी
  • खरगोन में दो आरोपियों के पास से 23 देशी पिस्टल जब्त
  • पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार और एक बाइक भी बरामद की है

डिजिटल डेस्क,खरगोन। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस और प्रशासन की कार्रवाइयों का दौर जारी है। इसी क्रम में खरगोन में दो आरोपियों के पास से 23 देशी पिस्टल जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार और एक बाइक भी बरामद की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हथियारों की तस्करी के आरोपी निर्मल सिकलीगर और तनमन को अवैध हथियारों की खेप ले जाते हुए पकड़ा गया। दोनों हथियार बड़वानी ले जा रहे थे। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 23 देशी पिस्टल मिली।

आरोपी गोगांवा थाने के सिगनुर गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। इनके संपर्क और संबंध किन लोगों से हैं, इसकी भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया है कि गोगांवा थाना क्षेत्र में अवैध हथियार तस्करी की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद ही पुलिस ने दबिश दी और दो आरोपियों को पकडा गया। दोनों आरोपी अपाचे मोटरसाइकिल से जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका और निर्मल को पकड़ा। जबकि, अन्य साथी भाग निकला। निर्मल ने बताया कि भागने वाले युवक का नाम उपकार है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Oct 2023 5:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story