Mumbai News: सोलापुर में मनसे पदाधिकारी की हत्या पर अमित ठाकरे का सीएम को पत्र, जांच और परिवार को सहायता देने की मांग

सोलापुर में मनसे पदाधिकारी की हत्या पर अमित ठाकरे का सीएम को पत्र, जांच और परिवार को सहायता देने की मांग
  • सोलापुर में मनसे पदाधिकारी की हत्या मामला
  • अमित ठाकरे का सीएम को पत्र
  • परिवार को सहायता देने की मांग

Mumbai News. सोलापुर में महानगरपालिका चुनाव में नामांकन वापस लेने के दिन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के पदाधिकारी बालासाहेब सरवदे की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद राज्य की राजनीति में हड़कंप मच गया था। स्थानीय स्तर पर भाजपा नेताओं पर भी गंभीर आरोप लगाए गए। अब मनसे नेता अमित ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर सरवदे की हत्या की जांच करने और उनके परिवार को सहायता देने की मांग की है।

यह राजनीति नहीं, न्याय की लड़ाई है

अपने पत्र में अमित ठाकरे ने लिखा कि कुछ दिन पहले सोलापुर में जो हुआ, वह आज भी अविश्वसनीय लगता है। जिस क्रूर तरीके से उनके सहयोगी बालासाहेब सरवदे की हत्या की गई, उसने इंसानियत को झकझोर दिया है। उन्होंने कहा कि राजनीति इस स्तर तक गिर सकती है, इसकी कभी कल्पना भी नहीं की जा सकती। अमित ने लिखा कि जब वे बालासाहेब के घर गए, तो वहां का दृश्य दिल दहला देने वाला था। उनकी दो छोटी बेटियों का रोना सुनकर वे स्तब्ध रह गए।

बच्चियों को अभी यह भी समझ नहीं है कि उनके पिता अब कभी लौटकर नहीं आएंगे। उन्होंने हाल ही में अपने हाथों से पिता की अस्थियां विसर्जित कीं, यह सोचकर ही मन विचलित हो जाता है। इसलिए इस हत्याकांड के दोषियों पर जल्द कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। साथ सरकार को सरवदे के परिवार को सहायता भी देनी चाहिए।

Created On :   8 Jan 2026 10:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story