Mumbai News: देवेंद्र फडणवीस ने कहा - राहुल गांधी के दिमाग की चिप चोरी हो गई हैं

देवेंद्र फडणवीस ने कहा - राहुल गांधी के दिमाग की चिप चोरी हो गई हैं
  • खुद चोरी करने वाले को चोरी का आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं- एकनाथ शिंदे
  • राहुल गांधी के दिमाग की चिप चोरी हो गई हैं
  • महाराष्ट्र में 5 महीने में एक करोड़ मतदाता बढ़े- राहुल गांधी

Mumbai News. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक करोड़ मतों के घोटाले का आरोप लगाया तो उस पर राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जो आरोप लगाए हैं, उससे ऐसा लगता है कि उनके दिमाग की ही चिप चोरी हो गई है। फडणवीस ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि भारत में कहीं भी मतों की कोई चोरी हुई है। राहुल का हर रोज गलत आंकड़े बताना पेशा बन गया है। वहीं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी राहुल गांधी के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

राहुल के आरोपों पर फडणवीस ने क्या कहा?

मुख्यमंत्री फडणवीस ने राहुल गांधी द्वारा मतों की चोरी के आरोपों पर कहा कि भले ही कुछ चोरी हुआ हो या नहीं लेकिन राहुल के दिमाग की चिप जरूर चोरी हो गई है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि उनकी हार्ड डिस्क ही करप्ट हो गई है। यही कारण है कि वह हर रोज इस तरह के आरोप लगाते रहते हैं। फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी झूठ बोलते हैं और हर बार अलग-अलग आंकड़ा देते हैं। उन्होंने पिछली बार कहा था कि महाराष्ट्र में 75 लाख मतदाता बढ़ गए। अभी कह रहे हैं कि एक करोड़ मतदाता बढे हैं। राहुल को लगता है कि उनकी जमीन खत्म हो गई है। बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए वह कवर फायरिंग कर रहे हैं। फडणवीस ने कहा कि मेरा राहुल गांधी से सवाल है कि अगर उन्हें मतदाता सूची में घालमेल दिखाई देता है तो फिर चुनाव आयोग बिहार में जब मतदाता सूची का रिवीजन कर रहा है तो फिर उसका विरोध क्यों किया जा रहा है? यह एक प्रकार से लोकतंत्र में लोगों का विश्वास कम करने का प्रयास है।

उधर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने चारा घोटाले से लेकर कॉमनवेल्थ गेम्स में घोटाला किया, वही अब हर रोज बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। खुद चोरी करने वाले को चोरी का आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है। शिंदे ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्ष को हार दिखाई दे रही है। इसलिए अभी से मतों की चोरी का घोटाले का आरोप लगा रहे हैं। शिंदे ने कहा कि जब मनमोहन सिंह देश के प्रधानमंत्री थे तो उस समय केंद्रीय चुनाव आयोग में सबसे बड़ा घोटाला हुआ था। उस समय चुनाव आयोग ने शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के मतदान का अधिकार 6 साल के लिए छीन लिया था। इसके बाद तत्कालीन केंद्रीय चुनाव आयुक्त एम एस गिल को यूपीए सरकार ने इनाम देते हुए मंत्री बनाया था। ऐसे में राहुल गांधी को हमारे ऊपर आरोप लगाने का कोई अधिकार नहीं है।

महाराष्ट्र में 5 महीने में एक करोड़ मतदाता बढ़े- राहुल गांधी

गुरुवार को राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा और विधानसभा और चुनाव के बीच के पांच महीने के अंतराल में एक करोड़ मतदाता कैसे बढ़ गए? राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि शाम पांच बजे के बाद मतदान प्रतिशत में बड़े पैमाने पर बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। लेकिन चुनाव आयोग ने हमें मतदाता सूची देने से भी इंकार कर दिया

Created On :   7 Aug 2025 10:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story