नागपुर: टिकट जांच मुहिम में 17 लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला

टिकट जांच मुहिम में 17 लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला
  • दपूम रेलवे नागपुर की कार्रवाई
  • टिकट जांच मुहिम
  • लाखों का वसूला जुर्माना

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल की ओर से वर्ष 2023-24 में अप्रैल से दिसंबर तक टिकट चेकिंग जांच मुहिम में अनियमित यात्रा तथा बिना माल बुक किए गए लगेज के 380808 मामले दर्ज कर कुल 17.25 लाख का जुर्माना वसूला गया। वहीं धूम्रपान के 682 मामलों से 1 लाख, 35 हजार 100 रुपये जुर्माना वसूला है।

इसी तरह गंदगी फैलाने के 3 हजार 9 सौ 79 मामलों से 4 लाख 15 हजार 9 सौ 60 रुपये वसूले गए। माल लदान के क्षेत्र में 11.2 मिलियन टन माल ढुलाई से.1207.31 करोड़ अर्जित किया गया जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 58.42 प्रतिशत लदान तथा भाड़ा में 85 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है, जबकि मुख्यालय द्वारा अगस्त माह हेतु निर्धारित टार्गेट से 10.40 प्रतिशत माल लदान तथा 56.08 प्रतिशत आय में अधिक है।

पिछले वर्ष अप्रैल से दिसम्बर माह तक 9951 टन पार्सल ढुलाई से 287.33 आमदनी हुई, जबकि इस वर्ष 10752 टन पार्सल ढुलाई से रु. 308.72 लाख भाड़ा अर्जित किया गया।

इसके अलावा वर्ष 2023-24 में अप्रैल से दिसंबर तक वाणिज्य पब्लिसिटी/ नॉन फ़ेयर रेवन्यू के अंतर्गत 100.69 लाख, पार्किंग से 63.22 लाख, खान-पान से 96.52 लाख वसूले गए। इस वर्ष दिसंबर माह में केलजर रेलवे स्टेशन पर फिल्म शूटिंग हेतु अनुमति दी गई और इससे रेलवे को 11 लाख रु. की आमदनी हुई।

बेवजह चेन खींचनेवाले 12 यात्रियों पर कार्रवाई

इसके अलावा दपूम रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत 2 दिन में बेवजह चेन पुलिंग करनेवाले 12 लोगों पर कार्रवाई की है। जिन पर रेल अधिनियम 1989 की धारा 141 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई 1 व 2 जनवरी को की गई है। नागपुर मंडल के गोंदिया, राजनांदगांव, दुर्ग-रसमडा रेल खंड, डोंगरगढ़ आउटर, राजनांदगांव आउटर, राजनांदगांव-बकल रेल खंड, कामठी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी, पिपरडाही, चौरई , गोंदिया तथा नागपुर स्टेशन आउटर पर यह कार्रवाई की गई है।

भारतीय रेल यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखकर सभी यात्री डिब्बों में इमरजेंसी अलार्म चेन इंस्टॉल की गई है। ट्रेन के डिब्बों में इमरजेंसी अलार्म चेन इसलिए लगाई जाती है ताकि आपातकालीन स्थिति में ट्रेन को रोका जा सके। लेकिन मौजूदा समय में इस सुविधा का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है । भारतीय रेल द्वारा ट्रेन में बिना किसी ठोस कारण के अलार्म चेन खींचने वाले यात्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी में विभिन्न स्टेशनों में वाणिज्य निरीक्षकों, टिकट चेकिंग स्टाफ, रेल सुरक्षा बल आदि के सहयोग से यात्रियों के खिलाफ मामले दर्ज किये जा रहे हैं।

Created On :   7 Jan 2024 1:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story