Nagpur News: आग से 5 फर्नीचर दुकानों को नुकसान, दमकल के तीन वाहनों की सहायता से दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू

आग से 5 फर्नीचर दुकानों को नुकसान, दमकल के तीन वाहनों की सहायता से दो घंटे की मशक्कत के बाद काबू
  • शनिवार की रात अचानक आग से 5 फर्नीचर दुकान और सॉ मिल की सामग्री जलकर खाक
  • नागरिकों ने घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास आरंभ किया
  • दमकल के तीन वाहन मौके पर पहुंचे

Nagpur News. शहर के लकड़गंज परिसर में शनिवार की रात अचानक आग से 5 फर्नीचर दुकान और सॉ मिल की सामग्री जलकर खाक हो गई। महानगरपालिका के तीन अग्निशमन दल के वाहनों की सहायता से दो घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। इस आगजनी में लाखों की लकड़ी और फर्नीचर समेत अन्य सामग्री जलकर खाक हो गई है। आग की जानकारी मिलते ही स्थानीय नागरिकों की सतर्कता और अग्निशमन दल के तत्पर प्रयास से बड़ी दुर्घटना टल गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात करीब 8 बजे लकड़गंज पुलिस स्टेशन के समीप फर्नीचर दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद लकड़गंज अग्निशमन दल के प्रभारी दिलीप चव्हाण के नेतृत्व में दो वाहनों को घटना स्थल पर भेजा गया। आग राजेश फर्नीचर से आरंभ होकर जय माता दी फर्नीचर और आरा मशीन, केएमसी फर्नीचर, एन स्टार फर्नीचर और फरहान वूड टर्निग वर्कशॉप तक पहुंच गई थी।

प्राथमिक तौर पर दो वाहनों की सहायता से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया, इसके बाद वाठोड़ा और कलमना फायर स्टेशन से प्रभारी अकलीम शेख, सैय्यद शौकत अली और पांचपावली के प्रकाश कावड़कर को भी दो वाहनों के साथ भेजा गया। करीब दो घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लकड़ी समेत फर्नीचर सामग्री होने से कूलिंग आपरेशन भी चलाया गया। आग में लकड़ी, मशीन प्लाय, टेबल, सोफा समेत अन्य सामग्री जलने से लाखों के नुकसान का अनुमान है। आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया है।

रिक्शाचालक की सतर्कता

फर्नीचर दुकान में आग को देखते ही परिसर के नागरिकों ने घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास आरंभ किया। इस दौरान ही रिक्शा चालक केवल साहू अपने रिक्शे पर सामग्री को पहुंचाने के लिए परिसर में पहुंचे थे। तत्काल नागरिकों की सहायता से लकड़ी और अन्य सामग्री को निकालने के साथ ही मनपा के कंट्रोल रूम को सूचना भी दी। इस सतर्कता के चलते अग्निशमन दल ने तत्काल पहुंचकर आग पर काबू पाया।

Created On :   21 Dec 2025 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story