Nagpur News: अब 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों से त्योहारी सफर होगा और भी आसान

अब 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों से त्योहारी सफर होगा और भी आसान
  • अतिरिक्त ट्रिप्स की अधिसूचना जारी
  • कुल 2024 अतिरिक्त फेरे लगाएगी ट्रेनें

Nagpur News त्योहारों का मौसम आते ही भारतीय रेल ने यात्रियों की सुविधा के लिए शानदार पहल की है। बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने देशभर में 150 पूजा स्पेशल ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है, जो 21 सितंबर से 30 नवंबर 2025 तक कुल 2024 अतिरिक्त फेरे लगाएगी। खास तौर पर बिहार, उत्तर भारत, पूर्वी भारत और दक्षिण भारत के यात्रियों को ध्यान में रखते हुए 12,000 से अधिक ट्रेनों की योजना बनाई गई है, ताकि लोग अपने प्रियजनों के साथ त्योहार मना सकें।

क्षेत्रवार विशेष ट्रेनों का विवरण

इस तरह होगी ट्रिप्स :-

दक्षिण मध्य रेलवे: सर्वाधिक 48 ट्रेनें चलेंगी, जो हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा जैसे स्टेशनों से 684 ट्रिप्स पूरी करेगी।

पूर्व मध्य रेलवे: बिहार के पटना, गया, दरभंगा और मुजफ्फरपुर से 14 ट्रेनें संचालित होंगी, जो 588 ट्रिप्स करेगी।

पूर्व रेलवे: कोलकाता, सियालदह और हावड़ा से 24 ट्रेनें 198 ट्रिप्स के साथ यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी।

पश्चिम रेलवे: मुंबई, सूरत और वडोदरा से 24 ट्रेनें 204 ट्रिप्स पूरी करेगी।

दक्षिण रेलवे: चेन्नई, कोयंबत्तूर और मदुरै से 10 ट्रेनें 66 ट्रिप्स के साथ संचालित होगी।

इसके अलावा, भुवनेश्वर, पुरी, रांची, टाटानगर, प्रयागराज, कानपुर, बिलासपुर, रायपुर, भोपाल और कोटा जैसे स्टेशनों को जोड़ने वाली ट्रेनें भी चलेगी।

यात्रियों के लिए सुविधा और सलाह :- इन ट्रेनों की समय सारणी, रूट और ठहराव की पूरी जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट, IRCTC और नजदीकी रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध है। रेलवे ने यात्रियों से अग्रिम बुकिंग करने और टिकट की पुष्टि सुनिश्चित करने की अपील की है। साथ ही, सफर के दौरान रेल मंत्रालय के सुरक्षा और स्वच्छता दिशा-निर्देशों का पालन करने का अनुरोध किया गया है। यह पहल त्योहारी सीजन में यात्रियों को निर्बाध और आरामदायक सफर का तोहफा देगी, जिससे वे अपने परिवार और दोस्तों के साथ उत्सव का आनंद ले सकेंगे। भारतीय रेल की इस सकारात्मक पहल से लाखों यात्रियों को लाभ मिलेगा। त्योहारों का मजा अब और आसान हो गया है।


Created On :   30 Aug 2025 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story