कार्रवाई: जुआ अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 34.77 लाख रुपए का माल जब्त

जुआ अड्डे पर छापा मारकर पुलिस ने 15 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 34.77 लाख रुपए का माल जब्त
  • पकड़े गए जुआरियों में अधिकांश नागपुर के
  • कलमेश्वर क्षेत्र में खेत के भीतर शेड में चल रहा था जुआ
  • अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ आरोपी हुए फरार

डिजिटल डेस्क,नागपुर। कलमेश्वर क्षेत्र में खेत के भीतर शेड में चल रहे जुआ अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए जुआरियों में अधिकांश नागपुर के हैं। जुअारियों से करीब 34.77 लाख रुपए का माल जब्त किया गया है। सभी जुआरी हारजीत का दांव लगा रहे थे। अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ जुआरी भाग गए। कलमेश्वर थाना क्षेत्र के शांतिवन चिचोली परिसर में फेटरी-खड़गाव रोडवर पार्थ प्रिकास्ट कंपनी के पास खेत में यह अड्डा शुरू था। केलवद पुलिस के दस्ते ने कार्रवाई की।

रंगेहाथ पकड़े गए जुआरी : पुलिस कार्रवाई में अड्डे से जुआरी गणेश आनंदराव चाचेकर (49), गोरेवाड़ा, पुरानी बस्ती नागपुर, आकाश सुभाष खंडाते (26), हिंदी नगर, नागपुर, प्रशांत दशरथ मस्के (40), जयताला माउली मंदिर के पास नागपुर, अमित विजय मेश्राम (34), इंदोरा बौध्द विहार के पास नागपुर, राजेश एकनाथ पुणेकर (49), गोलीबार चौक काेसारकर मोहल्ला, नागपुर, सुनील गम्मू पटेल (42), गोरेवाड़ा पुरानी बस्ती नागपुर, सुधीर भाऊराव धुमाले (36), गोरेवाडा पुरानी बस्ती, नागपुर, आनंद देवशंकर वर्मा (30), फेटरी, कलमेश्वर, ऋषभ सुरेश राऊत (27), हुडकाे कॉलोनी, कलमेश्वर, राकेश दशरथ येलेकर (23), बोंडाला, लावा, वाड़ी रोड, नागपुर, सुधाकर धोंडबाजी घनचक्कर (70), हिंगना तहसील कार्यालय के सामने , वसीम अख्तर खान (35), कोराडी हनुमान मंदिर के पास, संजय विष्णु धोतरे (49), संजय नगर, एनआईटी कॉलेज के पास नागपुर, अमोल मनोहर बावणे (32), व्याहाड़, चौदहमैल, कलमेश्वर अौर मयूर सुधीर मेश्राम (27), रमाबाई आंबेडकर नगर, जयताला, नागपुर निवासी को गिरफ्तार किया गया है।

3 चारपहिया, 11 दोपहिया वाहन जब्त : जुआरियों से नगदी 53,300 रुपए व विविध कंपनी के मोबाइल, तीन चारपहिया व 11 दोपहिया वाहन सहित 34 लाख 77 हजार 300 रुपए का माल जब्त किया गया है। जुआरियों के खिलाफ कलमेश्वर थाने में मामला दर्ज किया गया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार, अपर पुलिस अधीक्षक रमेश धुमाल, अनिल म्हस्के के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। केलवद थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक राकेश साखरकर, उपनिरीक्षक व्यंकटेश दोनाेडे, उपनिरीक्षक स्वप्निल गेडाम, हवलदार सुधीर यादगिरे, दिनेश काकड़े, सिपाही नीतेश पुसाम, धोंडुतात्या देवकते, पंकज काेहाड़, गणेश उईके, मन्नान नौरंगाबादे, पंकज ने कार्रवाई की।

Created On :   9 Feb 2024 7:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story