- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- करंजा
- /
- कार-ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत में 1...
कार-ट्रक के बीच भीषण भिड़ंत में 1 की मौत, 3 गंभीर
डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। कारंजा-अमरावती महामार्ग पर कामरगांव से धोत्रा देशमुख के बीच मंगलवार 10 मई को सुबह 4.30 बजे के आसपास ट्रक और कार के बीच आमने-सामने हुई ज़ोरदार भिडंत में एक की मौत हो गई तथा तीन लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार परभणी निवासी डा. मसूद हाशमी (32), अपनी मां परवीन बेगम सै. अहेमद हाशमी (60), भाई सै. फरमान अहेमद हाशमी (32) व ड्राइवर सैय्यद यूनुस समेत कार क्रमांक एमएच 22 एएम 4313 में सवार होकर हज हेतु पासपोर्ट नवीनीकरण के लिए रात 1 बजे परभणी से नागपुर के लिए निकले। उन्हें नागपुर कार्यालय में मंगलवार दोपहर 1 बजे का समय दिया गया था। इसबीच जब वे मंगलवार को सुबह 4.30 बजे के आसपास कारंजा होते हुए जा रहे थे कि कारंजा-अमरावती महामार्ग पर कामरगांव से धोत्रा देशमुख के बीच अमरावती से कारंजा की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक एनआई 01 एई 8743 ने उनकी कार को सामने से ज़ोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस हादसे में डा. मसूद हाशमी (32) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा चालक सै. यूनुस, परवीन बेगम सै. अहेमद हाशमी और सै. फरमान अहेमद हाशमी गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पहले ग्रामीण अस्पताल कामरगांव भेजा गया जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद सभी को आगे के उपचारार्थ अमरावती भेजे जाने की जानकारी मिली है। इसी प्रकार मृतक के पार्थिव को श्री गुरुमंदिर एम्बुलेंस से रमेश देशमुख ने मृतक के गांव परभणी पहंुचाया गया है।
Created On :   11 May 2022 6:27 PM IST