- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- करंजा
- /
- जानलेवा कुओं पर लगाई गई सुरक्षा...
जानलेवा कुओं पर लगाई गई सुरक्षा दीवार
डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़). कारंजा शहर में जानलेवा साबित होनेवाले ज़मीन लेवल के खुले कुओं के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही थी । इस बात को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता हाजी मो. युसुफ पुंजानी के माध्यम से कारंजा नगरपालिका को निवेदन देकर खुले कुओं पर तुरंत लोहे की जालियां ड़ालने और सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की गई थी । इस मांग को गंभीरता से लेकर कारंजा नप प्रशासन तत्काल हरकत में आया और स्थानीय नूरनगर और चंदेल नगर में खुले कुओं पर सुरक्षा दीवार बनाने के साथही लोहे की जालियां लगाने का काम किया गया । इसी प्रकार शहर के अन्य खुले कुओं पर भी सुरक्षा दीवार के साथही लोहे की जालियां लगाए जाने का आश्वासन कारंजा नगर परिषद के मुख्याधिकारी ने दिया । इस कारण इन खुले कुओं के कारण होनेवाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेंगा । उक्त कार्य को लेकर स्थानीय नागरिकों ने समाधान व्यक्त करते हुए कारंजा नप मुख्याधिकारी तथा नप प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
Created On :   17 Nov 2022 6:54 PM IST