- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- करंजा
- /
- मुरंबी मोड़ पर मिनी ट्रक...
मुरंबी मोड़ पर मिनी ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, ड्राइवर घायल
डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़). कारंजा-शेलूबाजार मार्ग पर मुरंबी मोड़ के समीप अज्ञात ट्रक द्वारा मिनी ट्रक को ज़ोरदार टक्कर मारने से हुए हादसे में मिनी ट्रक चालक गंभीर रुप से घायल हो गया । यह हादसा मंगलवार 8 नवंबर की सुबह हुआ । प्राप्त जानकारी के अनुसार मिनी ट्रक क्रमांक एमएच 31 एफसी 5136 औरंगाबाद से कारंजा होते हुए नागपुर की ओर जा रहा था की उक्त हादसा हो गया । घायल मिनी ट्रक चालक प्रकाश बबनराव उफाडे (32) नागपुर निवासी है । कारंजा ग्रामीण पुलिस को दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस कर्मचारियांे ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस 108 को काल किया, जिसके बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और डा. बी.एस. राठोड, पायलट किशोर खोडके ने घायल व्यक्ति को कारंजा उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया । यहां पर प्रथमिक उपचार करने के बाद उसे आगे के उपचारार्थ अमरावती भेजा गया है ।
Created On :   9 Nov 2022 6:28 PM IST