कार ने बाइक को पीछे से ठोका, पति-पत्नी गंभीर

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
कारंजा लाड़ कार ने बाइक को पीछे से ठोका, पति-पत्नी गंभीर

डिजिटल डेस्क, कारंजा लाड़. कारंजा-अकोला मार्ग पर न्यू मधुबन होटल के समीप कार द्वारा बाइक को पीछे से ज़ोरदार टक्कर मारने से बाइक पर सवार पति-पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गए। यह हादसा रविवार 11 दिसंबर की सुबह 10 बजे के आसपास हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील के कामरगांव निवासी श्याम टांगडे (34) अपनी पत्नी जया टांगडे के साथ दुपहिया क्रमांक एमएच 37 झेड 7159 पर सवार होकर कामरगांव से कारंजा की ओर आ रहे थे। इस बीच किसी कारण वे न्यू मधुबन होटल के समीप रुके थे कि पीछे से आनेवाली कार क्रमांक एमएच 40 सीए 0303 ने पीछे से उनकी दुपहिया को ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिसके फलस्वरुप दुपहिया आगे जाकर सड़क किनारे स्थित बिजली के पोल से जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए तथा दुपहिया का सामने का हिसा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसी प्रकार कार काे भी नुकसान होने की जानकारी प्राप्त हुई। घायलों को उपचार हेतु एम्बुलेंस के चालक शंकर रामटेके ने कारंजा ग्रामीण उपजिला अस्पताल पहुंचाया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को आगे के उपचार के लिए अमरावती भेजे जाने की जानकारी मिली है। 
 

Created On :   12 Dec 2022 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story