- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नांदेड़
- /
- विवाह के लिए जा रहा टेम्पो...
विवाह के लिए जा रहा टेम्पो दुर्घटनाग्रस्त, 10 की मौत, 13 घायल
डिजिटल डेस्क, नांदेड़। औसा तहसील के खरोसा निवासी नारंगे परिवार आयशर टेंपो से बारात लेकर मुखेड़ जा रहे थे, जहां बु. महामार्ग पर शक्कर कारखाने के टैंकर से जोरदार भिड़ंत हो गई तथा टैंकर के पीछे से आ रही स्वीफ्ट डिजायर कार भी टैंकर से जा टकराई। इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ लोगों की स्थिति गंभीर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, औसा स्थित खरोसा के नारंगे परिवार शनिवार की सुबह अपने बेटे की बारात लेकर आयशर टेंपो एम.एच. 36 , 3519 से मुखेड़ विवाह के लिए जा रहे थे। मुखेड़ तहसील के जांब बु. महामार्ग पर शक्कर कारखाने के टैंकर क्रमांक एम.एच. 04 , ईवाई 770 से भिड़ंत हो गई व टैंकर के पीछे से आ रही स्वीफ्ट डिजायर कार भी टैंकर से टकरा गई, जिसमें 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई और 25 लोग घायल हो गए।
दुर्घटना में मरनेवालों में औसा तहसील रूक्मणीबाई गोरोबा राजे (70) ग्राम निटुर, शमा सत्तार तांबोली(38) खरेासा , कस्तुरबाई फुलबांगडीकर (60) मुरूम, अरूणा शेषराव नारंगे (45) लातूर, बालू नागनाथ तिगमपल्ली(70) वागदरी, मंदाबाई कुंभार(60) मुरूम, महानंदाबाई बोडके (45) खरोसा , स्नेहा सुधीर कुराडे (10) ममदापुर , सुमनबाई बालू कुंभार (65)वागदरी व टेम्पो चालक तुकाराम बागले चाकुर तहसील ग्राम मुरंबी का समावेश है। मुखेड़ अस्पताल में 17 व जलकोट अस्पताल में आठ घायलों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
घायलों का उपचार जारी
घटना के उपरांत जनता घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों तथा मृतकों को बाहर निकालकर अस्पताल लेकर गई। दरम्यान जांब विवाह के लिए कोई भी नहीं गया। समाचार लिखे जाने तक आगे की कार्रवाई क्या हुई व घायलों में से कितने लोगों की स्थिति गंभीर है, इसका सही आंकड़ा प्राप्त नहीं हो सका है।
Created On :   12 May 2018 4:10 PM IST