- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- अनूपपुर
- /
- 7 लाख के बदले चुकाए 10 लाख फिर भी...
7 लाख के बदले चुकाए 10 लाख फिर भी सूदखोर मांग रहा और 10 लाख
डिजिटल डेस्क अनुपपुर । कोयलांचल क्षेत्र में सूदखोरी के व्यवसाय पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। बीते सप्ताह शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा सूदखोरी के नाम पर फर्जी तरीके से रुपयों का आहरण करने वाले अफजल नामक आरोपी को धोखाधड़ी के मामले में जेल भेजा गया था। वहीं पुलिस द्वारा यह अपील भी की गई थी कि किसी भी प्रकार के सूदखोर से प्रताडि़त व्यक्ति थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराए। जिसके बाद जमुना कालरी में निवास करने वाले शोएब खान नामक व्यक्ति द्वारा भालूमाड़ा थाने समेत सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई है कि शराफत अली नामक व्यक्ति द्वारा उससे 7 लाख रुपयों के बदले 10 लाख रुपए वसूल लिए गए हैं इसके बाद भी उसके ऊपर 10 लाख का कर्जा बदस्तूर बना हुआ है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
सात के बदले वसूले दस लाख- पीडित शोएब अली ने किये गये शिकायत मे उल्लेख किया कि वह वाहनो का किराए मे चलाने का कार्य करता है। व्यापार मे घाटा लगने पर भालूमाडा निवासी सराफत अली से ब्याज के नाम पर 7 लॉख रुपये लिए थे । जिसके बदले में उसके द्वारा कई बार खाता क्रमांक 34198589165 मे एवं नगदी भी दिया गया जो कि कुल 10 लॉख रुपये वापस कर देने के बाद भी सूदखोर सराफत अली एवं उसकी पत्नी द्वारा अभी भी ब्याज के रुप मे 10 लॉख का बाकी होना बताकर मारपीट करते हुए घर आकर धमकाने के साथ झूठे मामले मे फसा देने की धमकी देते है।
कर्ज के फेर में बिके वाहन-
थाने में की गई शिकायत के अनुसार रुपये की मांग को लेकर सूदखोर द्वारा पूर परिवार को लगातार दवाब एवं धमकी मिलने के बाद उसके द्वारा वाहनों को बेचकर रकम और सूद देता गया। पूरे रुपये देने के बाद जब भालूमाडा घर जाकर रकम पूरी हो जाने की बात कही गई तो और रुपये की मांग के साथ कलर पकड कर और रुपयो की मांग की गई। सूदखोर द्वारा अपने गुंडो के साथ आए दिन घर आकर धमकाता है जिससे उसकी पत्नी एवं बच्चियां दहशत में है।
इनका कहना है।
शिकायत आई है मामले की जॉच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
सीएल विश्वकर्मा, प्रभारी थाना भालूमाड़ा
Created On :   3 April 2018 1:49 PM IST