Anuppur Road Accident: अनूपपुर में भीषण सड़क हादसा, एनएच 43 पर स्कॉर्पियों ने बाइक को टक्कर मारी, 5 की मौत, 4 घायल

अनूपपुर में भीषण सड़क हादसा, एनएच 43 पर स्कॉर्पियों ने बाइक को टक्कर मारी, 5 की मौत, 4 घायल
  • अनूपपुर में एनएच 43 पर हुआ बड़ा हादसा
  • बाइक को टक्कर मारकर पलटी स्कॉर्पियो
  • स्कॉर्पियो में 9 लोग थे सवार

डिजिटल डेस्क, अनूपपुर/कोतमा। बिना काम के सुबह से स्कार्पियो में सवार हो, इधर-उधर घूमना बिजुरी के युवाओं को तब भारी पड़ा जब तेज गति से दौड़ रहा उनका वाहन रेऊंदा गांव में सामने से आ रही बाइक से टकरा गया। बाइक से टकराते ही अनियंत्रित स्कार्पियो सडक़ से उतर कर समीपी घर की दीवार से टकराई और फिर तीन बार पलटी खाई। सोमवार सुबह करीब 10 बजे हुए इस हादसे में बाइक सवार के साथ स्कार्पियो में सवार 4 युवकों की मौत हो गई। वाहन में सवार 5 अन्य युवक घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। इनमें से एक बेलिया छोट (बिजुरी) के रहने वाले आशीष केवट को हालत गंभीर होने के चलते बिलासपुर रेफर किया गया है।

कॉलरी कर्मचारी की थी स्कार्पियो

पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह बिजुरी थानांतर्गत बेलिया छोट में रहने वाले कॉलरी कर्मचारी भोला केवट की स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 18 जेडबी 0613 को उसका बेटा आशीष लेकर निकला था। वह अपने दोस्तों के साथ हाइवे पर घूम रहा था। इसी दौरान तेज गति से दौड़ रही स्कार्पियो ग्राम बेलिया से झिरिया टोला के बीच रेऊंदा में सामने से आ रही बाइक क्रमांक एमपी 85 एमए 3418 से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक से टकराते ही अनियंत्रित हुई स्कार्पियों सडक़ से कुछ दूरी पर स्थित एक मकान की दीवार से जा टकराई और तीन बार पलटी खा गई। इस भीषण सडक़ हादसे में कोतमा के उड़तान का रहने वाले बाइक सवार अमृत चौधरी (30) की मौके पर ही मौत हो गई। स्कॉर्पियो में सवार 9 युवकों में से 2 की मौके पर और 2 की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही रामनगर पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को 108 एम्बुलेंस व अन्य साधनों से अस्पताल पहुँचाया।

मृतको में ये शामिल : बाइक चालक कोतमा के अमृत चौधरी सहित बिजुरी के बेलिया छोट के रहने वाले शुभम पिता राकेश चौधरी (20), राहुल पिता तीरथ केवट (19), सौरभ पिता हुकुम सिंह प्रधान (18) तथा भालूमाड़ा के छौहरी का रहने वाला भूपेंद्र पिता सूरज घसिया शामिल हैं।

ये हुए घायल : बिजुरी के बेलिया छोट के रहने वाले अमलेंद्र पिता स्व. रोशन सिंह गोंड (18), आशीष पिता भोला केवट (18), विकास पिता चरकू सिंह (19), करण पिता देवान सिंह (19) तथा गुड्डा उर्फ़ लखन पिता हूबलाल (19) शामिल हैं।

Created On :   12 Aug 2025 12:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story